परिचय प्रतियोगिता में रुचि ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी, हाथरस : मंगलायतन यूनिवर्सिटी के बैनरतले हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कक्षाओं के छात्र-छात्राओ

By Edited By: Publish:Sat, 18 Oct 2014 12:20 AM (IST) Updated:Sat, 18 Oct 2014 12:20 AM (IST)
परिचय प्रतियोगिता में  रुचि ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी, हाथरस : मंगलायतन यूनिवर्सिटी के बैनरतले हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए चलाए जा रहे स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के दौरान दयानंद इंटर कालेज में छात्रा परिचय प्रतियोगिता की गई।

शुक्रवार को दयानंद कन्या इंटर कालेज में कराई गई प्रतियोगिता से पूर्व यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट मैनेजर ऑफ बिजनेस प्रोमेंस वेदांत तिवारी ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने के बाद जीवन में कई प्रकार के ज्ञान का होना आवश्यक है, जिससे हम अपने जीवन को ठीक ठंग से जी सकें। जीवन में आने वाली कठिनाइयों का सामना उस ज्ञान के आधार पर कर सकें। प्रतियोगिता में बताया कि परिचय एक ऐसा ज्ञान है, जिसके आधार पर मनुष्य के व्यक्तित्व के बारे में जानकारी होती है। इस प्रतियोगिता में कक्षा बारह की रुचि रावत ने प्रथम स्थान तथा रुचि सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजेताओं को यूनिवर्सिटी की ओर से पुरस्कृत किया गया। साथ ही शिक्षिकाओं और आगंतुकों को भी मिष्ठान वितरण तथा प्रतीक चिन्ह भेंट किए गये। इस दौरान कपिल गुप्ता, विशाल तिवारी, मनदीप सिंह, अजयराज सिंह, तथा विद्यालय की शिक्षिकाएं मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी