प्रयोगात्मक परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र

By Edited By: Publish:Sun, 24 Aug 2014 12:35 AM (IST) Updated:Sun, 24 Aug 2014 12:35 AM (IST)
प्रयोगात्मक परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र

संवाद सहयोगी, हाथरस : महाविद्यालयों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। छात्र-छात्राएं भी तैयारियों में जुट चुके हैं।

पिछले कई माह से महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथियों का इंतजार कर रहे थे, जो अब समाप्त हो चुका है। अब प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। बागला महाविद्यालय में एमए फाइनल हिंदी की परीक्षा 28,राजनीतिशास्त्र की परीक्षा 29,अग्रेजी की परीक्षा 30 और समाजशास्त्र की प्रयोगात्मक परीक्षा 04 सितम्बर को होगी। यह जानकारी प्राचार्य डा. एके बंसल ने दी है। आरडी ग‌र्ल्स डिग्री कालेज में बीए प्रथम वर्ष की गृह विज्ञान की परीक्षा 25,द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षा 26 अगस्त को होगी। बीए तृतीय वर्ष की संस्कृत व एमए उत्तरा‌र्द्ध हिंदी व अग्रेजी की परीक्षा 27 अगस्त को होगी। एमए उत्तरा‌र्द्ध शिक्षाशास्त्र की परीक्षा 29 तारीख को होगी। बीएसए फाइनल शिक्षा शास्त्र की परीक्षा 29 तारीख को होगी। यह जानकारी महाविद्यालय की प्राचार्या डा. रश्मि रेखा पांडेय ने दी है।

chat bot
आपका साथी