हादसों के बाद बदले जर्जर तार

By Edited By: Publish:Sat, 02 Aug 2014 12:57 AM (IST) Updated:Sat, 02 Aug 2014 12:57 AM (IST)
हादसों के बाद बदले जर्जर तार

संवाद सहयोगी, हाथरस : रेलवे फाटक के पास स्थित मोहल्ला श्रीनगर आदि में जर्जर तार से आए दिन हादसे होते रहते थे। फाल्ट आदि हो जाने पर लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ता था। गत दिनों हुए हादसे के बाद शुक्रवार को अफसरों की नींद टूट गई। अब जर्जर तारों को बदलकर बंच केबिल डाली जा रही है।

मोहल्ला श्रीनगर व उसके आसपास के क्षेत्रों में कई साल पुराने तार लगे हुए थे, जिनसे आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता था। पूर्व में जहां विद्युत करंट से एक बुग्गी चालक का बैल करंट से मर गया था वहीं कई अन्य पशु भी मौत की नींद सो चुके हैं। विगत दिनों एक शिक्षा मित्र के ऊपर तार टूटकर गिर पड़ा था जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। बागला अस्पताल में शिक्षा मित्र का उपचार कराया गया। नई बस्ती में जर्जर तारों को लेकर पूर्व में लोग प्रदर्शन आदि कर चुके हैं। चार नम्बर बिजलीघर पर भी बिजली कटौती को लेकर कई मर्तबा प्रदर्शन आदि किया था। बता दें कि अब अधिकारियों की नजर इस इलाके पर पड़ गई है। शुक्रवार को आरएपीडीआरपी योजना के तहत इलाके के जर्जर तार अधिकारियों की देखरेख में बदलवाए गए। इसके लिए सुबह से ही कई क्षेत्रों की सप्लाई काट दी गई थी। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अगले कई दिनों तक जर्जर तारों को बदला जाएगा। अब लोगों को आने वाले दिनों में जहां बेहतर बिजली मिलेगी, वही हादसे आदि पर भी विराम लग जाएगा।

----

chat bot
आपका साथी