सम्मान चाहते हैं तो देना सीखें

By Edited By: Publish:Mon, 28 Jul 2014 12:25 AM (IST) Updated:Mon, 28 Jul 2014 12:25 AM (IST)
सम्मान चाहते हैं तो देना सीखें

हाथरस : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अलीगढ़ रोड स्थित शांति भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इसमें पुष्पा, ओमवती, रामवती नेमीना को चुनरी उड़ाकर व मुकुट पहनाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत से हुआ। पलवल हरियाणा के बीके राजेंद्र ने कहा कि परमात्मा को केवल परमात्मा समझकर याद मत करिए उन्हें अपने सुख-दुख का साथी भी बनाइए। सुख-दुख में एक समान रहेंगे। लेफ्टीनेंट कर्नल धर्मवीर सिंह ने कहा कि यह ज्ञान केवल सुनने और सुनाने के लिए नहीं है। जब ज्ञान धारणा होती है तब जीवन में आनंद और सुख का अनुभव होता है। बीके शांता ने कहा कि जब सम्मान देंगे, तो सम्मान मिलेगा। बीके मीना का यह सम्मान उनके त्याग और तपस्या का परिणाम है। बीके मीना बचपन से ही ईश्वरीय ज्ञान में चलना शुरु हुई। 18 वर्षो से अपनी आध्यात्मिक सेवाएं हाथरस और उसके आसपास के क्षेत्रों में दे रहीं हैं। बीके श्वेता, बीके दुर्गेश, बीके नीतू, उर्मिला ने गीत, कविताएं पेश कीं।

chat bot
आपका साथी