छात्रों के दो गुट भिड़े, एक घायल

By Edited By: Publish:Fri, 25 Jul 2014 01:09 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jul 2014 01:09 AM (IST)
छात्रों के दो गुट भिड़े, एक घायल

संवाद सहयोगी, हाथरस : बागला इंटर कालेज में अनुशासन नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। छात्रों के बीच गाली गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग आम बात है। गुरुवार को दो छात्र गुटों में कालेज के बाहर विवाद हो गया। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। एक छात्र का सिर फट गया। घायल ने मामले की शिकायत थाने जाकर की, लेकिन भविष्य को देखते हुए बाद में दोनों गुटों के बीच समझौता करा दिया गया।

देखने में आया है कि हर सत्र के शुरू होने पर छात्रों में मारपीट होना आम बात है। गुरुवार दोपहर को कालेज के बाहर कक्षा बारह और ग्यारह के छात्रों के गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बढ़ने पर जमकर मारपीट हो गई। स्थानीय दुकानदारों ने छात्रों को अलग करने के प्रयास किए तो उनके संग भी मारपीट कर दी गई, जिसमें कई दुकानदारों के कपड़े फट गए। मारपीट में कक्षा ग्यारह के छात्र लोकेन्द्र सिंह के सिर में पत्थर लगने से खून बहने लगा। कक्षा बारह के छात्र सचिन कुमार ने मारपीट करने की शिकायत उप प्रधानाचार्य आरके शुक्ला से जाकर कर दी। जब दूसरे गुट के छात्रों को पता चला कि शिकायत हो गई है तो वे भी कालेज पहुंच गए। शिक्षकों ने खून बहने पर छात्र को पुलिस में शिकायत करने की बात कह दी। घायल छात्र अपने साथियों के संग थाना हाथरस गेट पहुंच गया। उसने शिकायत भी कर दी। छात्रों का दूसरा पक्ष भी दुकानदारों को लेकर वहां पहुंच गया। पुलिस के समक्ष दुकानदारों ने पूरी घटना की जानकारी दी। दुकानदारों ने दोनों गुटों के बीच पुलिस की मौजूदगी में समझौता करा दिया। छात्र सचिन कुमार की मानें तो वो क्लास का मानीटर है। लोकेन्द्र बेवजह क्लास में आता था, मना करने पर उसने मारपीट कर दी। वहीं कालेज के उप प्रधानाचार्य आरके शुक्ला की मानें तो दोनों छात्रों के अभिभावकों को कालेज बुलाया गया था। दोनों ओर से भविष्य में ऐसी घटना न होने की बात लिखकर दी गई है। यदि आगे ऐसी घटना की पुनरावृत्ति होती है तो छात्रों का निष्कासन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी