फीडिग में गलती से दर्ज हुआ 112 फीसद मतदान

बाईखुर्द के बूथ पर महिलाओं के मतदान पर एसडीएम का स्पष्टीकरण गलती से ज्यादा दर्ज हुए 100 वोट अब गढ़ी खुर्ती पहले पायदान पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 01:20 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 01:20 AM (IST)
फीडिग में गलती से दर्ज  हुआ 112 फीसद मतदान
फीडिग में गलती से दर्ज हुआ 112 फीसद मतदान

संवाद सहयोगी, हाथरस : छर्रा के बाईखुर्द पोलिग बूथ पर महिलाओं के मतदान का प्रतिशत 112 पहुंचने के मामले में एसडीएम कोल और एसडीएम अतरौली ने जिला निर्वाचन अधिकारी को स्पष्टीकरण देते हुए इसे टाइपिग मिस्टेक बताया है। अधिकारियों के मुताबिक ऐसा फीडिग के दौरान गलती से हुआ।

अधिकारियों ने अपने स्पष्टीकरण में कहा है कि कुल महिला मतदाताओं की संख्या 307 थी। इनमें से 246 ने वोट किया जो गलती से 346 टाइप हो गया। इससे महिला मतदान का 112 फीसद पहुंच गया। अधिकारियों के गलती सुधारने के बाद बाईखुर्द पोलिग बूथ का प्रतिशत 90.68 प्रतिशत से गिरकर 75.88 प्रतिशत पर पहुंच गया है। इससे सिकंदराराऊ का गढ़ी खुर्ती पहले पायदान पर आ गया। यहां 89.72 प्रतिशत मतदान हुआ था। मालूम हो कि बाईखुर्द पर महिला मतदान के प्रतिशत को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसडीएम कोल और सासनी से जवाब-तलब किया था। सिकंदराराऊ क्षेत्र के देवर पनाखर बूथ पर भी इसी तरह की गलती देखने को मिली थी। वीवीपैट का गोदाम निर्माण न होने पर जवाब-तलब

संस, हाथरस : विकास भवन परिसर में वीवीपैट के गोदाम का निर्माण शुरू न होने पर कार्यदायी संस्था से स्पष्टीकरण मांगा गया है। एडीएम अशोक कुमार शुक्ला के मुताबिक गोदाम निर्माण के लिए सिडको को 1.23 करोड़ की राशि दी जा चुकी है। गोदाम निर्माण तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए गए थे। गर्मी में वीवीपैट के खराब होने का अंदेशा रहता है। बावजूद इसके अभी तक निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया है। इसे लेकर कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। गौतमबुद्धनगर जाएंगी तीन ईवीएम

मतगणना के बाद बीईएल कंपनी की तीन ईवीएम को गौतमबुद्ध नगर भेजा जाएगा। एडीएम के मुताबिक इस कंपनी की ईवीएम को सुरक्षित रखने के लिए गौतमबुद्ध नगर में ही गोदाम बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी