मोर बन आयौ कान्हा मोर बन के

By Edited By: Publish:Sun, 15 Sep 2013 12:31 AM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2013 12:32 AM (IST)
मोर बन आयौ कान्हा मोर बन के

कार्यालय संवाददाता, हाथरस : शुक्रवार की रात मेला श्री दाऊजी महाराज का पंडाल जयकारों से गूंज उठा। गोवर्धन के बृज कला फाउंडेशन के कलाकारों ने चरकुला व मयूर नृत्य पेश कर मंत्रमुग्ध कर दिया।

समारोह में श्रीकृष्ण व राधा स्वरूपों का गोपियों संग मयूर नृत्य और फूलों की होली ने पंडाल में मौजूद लोगों को भक्तिरस में डुबो दिया। वहीं भोले व काली की झांकी भी पेश की गई। उपस्थित महिलाएं भी पंडाल में थिरकती नजर आईं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण चरकुला यानि कि दीपक नृत्य रहा। कलाकारों ने बड़े ही अनूठे ढंग से कार्यक्रम पेश किया। इसे देखने के लिए लोग जमे रहे। कार्यक्रम का संचालन अतुल आंधीवाल एडवोकेट ने किया। इस मौके पर अजय भारद्वाज एडवोकेट, सहसंयोजक मुकेश गुप्ता, अमित शर्मा, कपिल मोहन गौड़ एडवोकेट, सतीश चन्द्र गुप्ता, पवन नौहवार, मनोज, पवन चौधरी,अशोक अग्रवाल जीके, ब्रजमोहन सराफ, ब्रह्माकुमारी भावना बहन, सीमा बहन, राजपाल सिंह दिसवार, रमेश चन्द्र बघेल, आकाश बग्गा, बांके बिहारी, राहुल गौड़, रवि शर्मा, प्रमोद कुमार, आयोग दीपक, राधारमन गुप्ता,महेश चन्द्र वर्मा, मनोज शर्मा, संजीव पाठक, गौरव अग्रवाल, शैलेश शर्मा, राहुल शर्मा एडवोकेट, कैलाश चन्द्र, गोपाल बाबू, नवल नरुला आदि उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी