27,102 को पहली बार मिलेगा लोस चुनाव में मताधिकार

हरदोई : विधानसभा वार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के चल रहे पुनरीक्षण में युवाओं का वि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 10:36 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 10:36 PM (IST)
27,102 को पहली बार मिलेगा लोस चुनाव में मताधिकार
27,102 को पहली बार मिलेगा लोस चुनाव में मताधिकार

हरदोई : विधानसभा वार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के चल रहे पुनरीक्षण में युवाओं का विशेष तरजीह मिली है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा और ईआरओनेट पर नाम अपलोड एवं आयोग से पहचान-पत्र प्राप्त हो गए तो 27 हजार 102 युवाओं को लोकसभा के चुनाव में पहली बार मताधिकार मिल सकेगा।

लोकसभा के वर्ष 2019 में होने वाले चुनावों के लिए तैयार कराई जा रही सूची के लिए 1 सितंबर से चल रहे पुनरीक्षण में अब तक 18-19 आयु वर्ग के 27,102 नाम सूची में जोड़ने के लिए चिह्नित करते हुए फार्म भरवाए जा चुके हैं। आयोग ने 1 जनवरी 2019 को 18 साल की आयु के आधार पर युवाओं के नाम सूची में जोड़ने के लिए फार्म-6 भरवाए जाने को प्राथमिकता दी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम पुलकित खरे का कहना है कि सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से कहा गया है कि वह पुनरीक्षण के दौरान युवाओं, महिलाओं एवं दिव्यांगजनों के नाम सूची में जोड़ने की प्राथमिकता सभी बूथ लेवल आफीसर को स्पष्ट कर दें। विधानसभा वार फार्मों पर एक नजर : लोकसभा चुनाव के लिए शुद्ध एवं सही-सही मतदाता सूची तैयार कराने के क्रम में अब तक विधानसभा क्षेत्र सवायजपुर में 2845, शाहाबाद में 2277, हरदोई में 7351, गोपामऊ में 4188, सांडी में 4125, बिलग्राम-मल्लावां में 3050, बालामऊ में 1511 एवं संडीला में 1855 फार्म-6 सूची में नाम जोड़ने के लिए 18-19 आयु वर्ग के युवाओं के भरवाए गए शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी