डेंगू-मलेरिया के बाद वायरल का प्रकोप

-दिन और रात में तापमान का उतार-चढ़ाव लोगों के लिए मुसीबत जिला अस्पताल में बुखार से ग्रसित 150 से 200 लोग हर रोज आ रहे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Dec 2020 10:31 PM (IST) Updated:Wed, 09 Dec 2020 10:31 PM (IST)
डेंगू-मलेरिया के बाद वायरल का प्रकोप
डेंगू-मलेरिया के बाद वायरल का प्रकोप

हरदोई : दीवाली तक डेंगू और मलेरिया का प्रकोप रहा। तापमान गिरने के साथ अब इन बीमारियों में तो कमी आने लगी है, लेकिन वायरल ने परेशान करना शुरू कर दिया है। दिन और रात में तापमान का उतार-चढ़ाव लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है। इसके चलते लोग खांसी-जुकाम और बुखार की गिरफ्त में आ रहे हैं। खासतौर से बच्चों और बुजुर्गों के लिए मौसम अधिक खतरनाक है। जिला अस्पताल से लेकर निजी चिकित्सकों के यहां मरीज को भीड़ लग रही है।

मौसम के तेवर काफी हद तक बदले हुए हैं। आधी रात के बाद ठंड एकदम से बढ़ जाती है। सुबह तक तापमान 11-12 डिग्री सेल्सियस रहता है, जबकि दिन में यह बढ़कर 26-38 तक पहुंच जाता है। हर दिन हो रहा यह बदलाव लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। दिन में कम कपड़ों में बाहर निकलने वाले लोगों के लिए रात का मौसम खतरनाक हो जाता है। इसके चलते लोग लगातार सर्दी-जुकाम और बुखार की चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल में 150 से 200 लोग हर रोज इसी तरह की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं, हालांकि इतनी राहत जरूर हुई है कि ठंड में मच्छरों की संख्या घटने से डेंगू और मलेरिया पर काफी हद तक अंकुश लगा है। जिला अस्पताल के डॉ. पंकज मिश्रा ने बताया कि यह मौसम बच्चों के लिए विशेषतौर पर संवेदनशील है। प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण वह जल्द वायरल संक्रमण की चपेट में आ जाते हैं। उनके कपड़ों और खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। एहतियात न बरता गया तो यह और बढ़ेगा।

chat bot
आपका साथी