राशन दुकान चयन को लेकर खुली बैठक में हंगामा

हरदोई: हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के बैठापुर गांव में राशन की दुकान के चयन को लेकर आ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Sep 2018 11:47 PM (IST) Updated:Fri, 28 Sep 2018 11:47 PM (IST)
राशन दुकान चयन को लेकर खुली बैठक में हंगामा
राशन दुकान चयन को लेकर खुली बैठक में हंगामा

हरदोई: हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के बैठापुर गांव में राशन की दुकान के चयन को लेकर आयोजित खुली बैठक में एक दावेदार ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद बैठक स्थगित कर दी गई। वहीं एक पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर दूसरे पक्ष पर असलहों का प्रदर्शन कर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

सांडी विकास क्षेत्र के बैठापुर ग्राम पंचायत में पिछले छह माह से रिक्त राशन की दुकान के चयन को लेकर शुक्रवार को खुली बैठक आयोजित की गई। ग्राम प्रधान ओमपाल की अध्यक्षता में बैठक की कार्रवाई शुरू की हुई। जिसमें भूतपूर्व सैनिक के लिए आरक्षित राशन की दुकान के लिए वीरेश ¨सह व चंद्रहास ¨सह दावेदार थे। वीरेश ¨सह ने बताया कि उनका पलड़ा भारी होता देख चंद्रहास ¨सह के पारिवारिक अंशु, राजन, नन्हे ¨सह हंगामा करने लगे तथा लाठी डंडा व असलहों का प्रदर्शन करते हुए मारपीट करने लगे। बवाल की आशंका से बैठक स्थगित कर दी गई। वीरेश ¨सह की पत्नी किरन ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर सूचना दी है। बैठक में ग्राम विकास अधिकारी धर्मेंद्र पाल तथा पर्यवेक्षक एडीओ सहकारिता सूर्य प्रकाश के साथ पुलिस बल मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी