भाजपा की कलह सामने आई, नहीं बनी आम सहमति

ह्लह्वह्यह्यद्यद्ग द्बठ्ठ ढ्डद्भश्च ह्लह्वह्यह्यद्यद्ग द्बठ्ठ ढ्डद्भश्च ह्लह्वह्यह्यद्यद्ग द्बठ्ठ ढ्डद्भश्च

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 10:54 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:04 AM (IST)
भाजपा की कलह सामने आई, नहीं बनी आम सहमति
भाजपा की कलह सामने आई, नहीं बनी आम सहमति

पिहानी : भाजपा के सांगठनिक चुनाव में कलह खुलकर सामने आ गई। मंडल अध्यक्षों के चुनाव में एक से अधिक नामों के कारण आम सहमति नहीं बन पाई। जिसके बाद अब जिला संगठन के पाले में गेंद पहुंच गई है।

रविवार को भाजपा कार्यालय पर चुनाव अधिकारी सुधांशु श्रीवास्तव व सह अधिकारी शिवम तिवारी की देखरेख में पिहानी नगर मंडल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष व जिला प्रतिनिधि चुनाव को लेकर कार्यवाही शुरू हुई। नगर अध्यक्ष पद पर मौजूदा अध्यक्ष आदर्श सिंह, अभिषेक शुक्ला, रामदास कटियार, नीरज सिंह, रीतेश सिंह व गौरव गुप्ता के नाम आ जाने के कारण कोई भी सहमति नहीं बन पाई। कोई भी उम्मीदवार अपना नाम वापस नहीं लेना चाहता था। जिस कारण चुनाव अधिकारी को आम सहमति बनाने में दिक्कत आई। इसी तरह ग्रामीण मंडल अध्यक्ष के चुनाव में मौजूदा अध्यक्ष अरुणेश तिवारी, सुबोध सिंह, अमित त्रिवेदी व नागेन्द्र सिंह के आ जाने के कारण किसी निष्कर्ष पर चुनाव अधिकारी नहीं पहुँच सके। चुनावी गतिविधियों के दौरान आपसी कलह साफ नजर आ रही थी। इस तरह जिला प्रतिनिधि के लिए भी पीयूष शुक्ला, अभिषेक वैश्य व आदर्श सिंह में से भी किसी को नहीं चुना जा सका। सूत्रों की माने तो सांगठनिक चुनाव में पार्टी का प्रयास था कि आम सहमति बना कर चुनाव निपटा लिया जाए, लेकिन सत्ता की मलाई चाटने को आतुर पार्टी कार्यकर्ता आम सहमति पर नहीं राजी हुए। जिसके बाद चुनाव अधिकारियों ने मामला जिला कमेटी के पाले में भेज दिया। बिना निष्कर्ष के बैठक के समापन की घोषणा कर दी गई।

chat bot
आपका साथी