रेलवे ट्रैक मरम्मत में मदद को आई सेना

हरदोई : हरदोई-लखनऊ रेलवे लाइन पर बघौली स्टेशन के पास अप ट्रैक पर शनिवार की शाम मालगा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Dec 2018 11:00 PM (IST) Updated:Sun, 23 Dec 2018 11:00 PM (IST)
रेलवे ट्रैक मरम्मत में मदद को आई सेना
रेलवे ट्रैक मरम्मत में मदद को आई सेना

हरदोई : हरदोई-लखनऊ रेलवे लाइन पर बघौली स्टेशन के पास अप ट्रैक पर शनिवार की शाम मालगाड़ी पलटने से दूसरे दिन भी रविवार को रेलवे ट्रैक पूरी तरह बाधित रहा। रेलवे के बचाव और राहत कार्य में सेना भी मदद करने आई। अप लाइन टूटी और डाउन क्षतिग्रस्त होने से मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस मार्ग पर चलने वाली डेढ़ दर्जन ट्रेनें निरस्त रहीं।

हरदोई से लखनऊ के मध्य पोल संख्या 1148-23 से 1150 के मध्य लमुही गांव के पास शनिवार की शाम कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी पलट गई थी। इस हादसे से अप लाइन की करीब दो किलोमीटर पटरियां क्षतिग्रस्त हो गईं और 200 मीटर से अधिक पटरी तो पूरी तरह उखड़ ही गईं। शनिवार की शाम से ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। रविवार को डीआरएम एके ¨सघल के नेतृत्व में बचाव कार्य चलते रहे, लेकिन रेलवे की क्रेन के काम न कर पाने पर सेना की मदद ली गई और आर्मी इंजीनिय¨रग सर्विस ने बचाव कार्य अपने हाथ में ले लिया। सेना की क्रेनों ने पटरी पर पड़े मालगाड़ी के डिब्बों को हटाने का काम किया। डीआरएम ने बताया कि डाउन लाइन को पहले चालू कराया जाएगा और अप को भी सोमवार तक शुरू कराने की कोशिश होगी। इनसेट--

मुख्यालय की टीम करेगी हादसे की जांच

मालगाड़ी मुख्य लाइन पर पलटी है, इसलिए घटना की गंभीरता को देखते हुए उत्तर रेल मुख्यालय की टीम मामले की जांच करेगी। डीआरएम ने बताया कि अभी राहत और बचाव कार्य पर जोर है। जांच टीम पूरी हकीकत पता करेगी कि घटना का क्या कारण रहा और उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी।

पूरी रात टूटी पटरी से गुजर चुकी हैं ट्रेनें

हरदोई से संडीला के बीच पटरी चिटकने के कई मामले सामने आ चुके हैं। बालामऊ

रेलवे स्टेशन के पश्चिमी क्रा¨सग के पास डाउन लाइन की पटरी चिटक गई थी। 19 दिसंबर की सुबह नजर पड़ी तो पांच घंटे का ब्लाक लेकर मरम्मत कराई गई थी, लेकिन उस समय भी बड़ा हादसा टल गया था। लोगों का ही क्या रेलवे विभाग का भी मानना था कि पटरियां 18 दिसंबर की रात में ही चिटकी होंगी और उनके ऊपर

से पूरी रात ट्रेनें भी गुजरती रहीं।

chat bot
आपका साथी