..30 मिनट पहले गुजरी थी राजरानी

हरदोई : बघौली स्टेशन के निकट हुए हादसा में मालगाड़ी डिब्बे जिस तरह से एक-दूसरे पर चढ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Dec 2018 10:41 PM (IST) Updated:Sat, 22 Dec 2018 10:41 PM (IST)
..30 मिनट पहले गुजरी थी राजरानी
..30 मिनट पहले गुजरी थी राजरानी

हरदोई : बघौली स्टेशन के निकट हुए हादसा में मालगाड़ी डिब्बे जिस तरह से एक-दूसरे पर चढ़े एवं पलटे हैं, उसे देखकर हर कोई कह रहा है कि गनीमत रही सवारी यात्री नहीं थी। वहीं बताया गया कि लखनऊ से मेरठ जाने वाली सुपरफास्ट राजरानी हादसा से करीब 30 मिनट पहले ही अपट्रैक से गुजरी थी।

अपट्रैक पर बघौली स्टेशन से पहले पोल संख्या 1148/23 से 1150 के मध्य जहां पर मालगाड़ी हादसे का शिकार हुई है, वहां पर पटरी टूटी मिली है। 15 से 20 फिट का पटरी का टुकड़ा काफी दूर पड़ा मिला है। हरदोई स्टेशन अधीक्षक रामरतन ने बताया कि लखनऊ से मेरठ जाने वाली राजरानी सुपरफास्ट ट्रेन बघौली स्टेशन से सायं 4 बजकर 10 मिनट पर गुजर थी। ऐसे में कहा जा रहा है कि गनीमत रही कि राजरानी सुपरफास्ट सही-सलामत ट्रैक से गुजर गई और यात्री सुरक्षित गंतव्य की ओर से रवाना हो गए।

याद आया बेहटा मुर्तजाबक्श हादसा : करीब 10 साल पहले वर्ष 1998 के जनवरी में हुई डाउन लाइन पर बेहटा मुर्तजाबक्श के निकट हुए काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेन का हादसा लोगों के जहन पर आ गया। उस समय बरेली-बनारस पैसेंजर पर पीछे से काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस चढ़ गई थी और बड़ी संख्या में यात्री हादसे का शिकार हुए थे।

chat bot
आपका साथी