हेलमेट और सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाने को किया प्रेरित

परिवहन विभाग की ओर से चलाए जा रहे द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में छात्र-छात्राओं ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने डीएम चौराहा से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली डीएम चौराहा से नुमाइश चौराहा होते हुए जीआइसी हरदोई परिसर में समाप्त हुई। इस दौरान छात्र-छात्राएं सड़क सुरक्षा से संबंधित बैनर और पोस्टर लेकर चल रहे थे। छात्र-छात्राओं ने राहगीरों को रोक कर उन्हें हेलमेट पहनने सीटबेल्ट लगाने के प्रति जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 11:23 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:10 AM (IST)
हेलमेट और सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाने को किया प्रेरित
हेलमेट और सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाने को किया प्रेरित

हरदोई : परिवहन विभाग की ओर से चलाए जा रहे द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में छात्र-छात्राओं ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने डीएम चौराहा से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली डीएम चौराहा से नुमाइश चौराहा होते हुए जीआइसी हरदोई परिसर में समाप्त हुई। इस दौरान छात्र-छात्राएं सड़क सुरक्षा से संबंधित बैनर और पोस्टर लेकर चल रहे थे। छात्र-छात्राओं ने राहगीरों को रोक कर उन्हें हेलमेट पहनने, सीटबेल्ट लगाने के प्रति जागरूक किया। एआरटीओ प्रशासन दीपक शाह ने रैली का समापन पर सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी और छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई। उधर शाहाबाद तहसील में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कलाकारों ने नशे की हालत में वाहन न चलाने, सीटबेल्ट बांधकर व हेलमेट पहनकर वाहन चलाने का संदेश दिया। अधिकारियों ने बिना सीट बेल्ट व हेलमेट लगाए वाहन चलाने वालों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने को प्रेरित किया। उधर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. आदित्य झिगरन, डॉ. चंद्र कुमार ने वाहन चालकों के नेत्रों की जांच की और उन्हें जरूरी सुझाव दिए। इस कार्यक्रम में एडीएम संजय कुमार सिंह, एएसपी पूर्वी ज्ञानंजय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह, डीआइओएस वीके दुबे, बीएसए हेमंत राव, यात्री कर अधिकारी एसपी देव, अशोक वर्मा, जावेद, विनीत कुमार सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी