हादसों में तीन युवकों की मौत, दो घायल

ह्लद्धह्मद्गद्ग स्त्रद्बद्गस्त्र द्बठ्ठ ड्डष्ष्द्बस्त्रद्गठ्ठह्ल ह्लद्धह्मद्गद्ग स्त्रद्बद्गस्त्र द्बठ्ठ ड्डष्ष्द्बस्त्रद्गठ्ठह्ल ह्लद्धह्मद्गद्ग स्त्रद्बद्गस्त्र द्बठ्ठ ड्डष्ष्द्बस्त्रद्गठ्ठह्ल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Oct 2019 10:13 PM (IST) Updated:Tue, 29 Oct 2019 10:13 PM (IST)
हादसों में तीन युवकों की मौत, दो घायल
हादसों में तीन युवकों की मौत, दो घायल

मल्लावां : कोतवाली क्षेत्र में हुए हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई तथा दो युवक घायल हो गये।

मल्लावां कस्बे के मुहल्ला बड़ा दरवाजा मिर्जापुर निवासी आदिल (18) पुत्र मेराज अहमद रविवार को अपने दोस्त इमरान निवासी बड़ा दरवाजा के साथ उसकी बाइक से कोचिग पढ़कर घर लौट रहा था। कटरा-बिल्हौर राजमार्ग पर पटाखा बाजार के निकट बॉम्बे शू सेंटर की दुकान के सामने पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें आदिल की दर्दनाक मौत हो गई और इमरान घायल हो गया। भीड़भाड़ अधिक होने की वजह से राहगीरों ने ट्रक चालक व क्लीनर को ट्रक समेत पकड़कर घटना की सूचना पुलिस व परिजनों को दी। पुलिस ने चालक व क्लीनर को हिरासत में लेते हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया। मुहल्ला कटरा निवासी विकास (28) पुत्र गेंदन लाल रविवार रात बाइक से सामान लेने के लिए जा रहा था। कस्बा चौराहे पर अमन पुत्र छोटे निवासी चुंगी नंबर दो की बाइक से टक्कर हो गई। जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सक ने दोनों को रेफर कर दिया। विकास की कानपुर हैलट अस्पताल में मौत हो गई। अमन जिला अस्पताल में भर्ती है। माधौगंज थाना क्षेत्र के गांव भिठाई निवासी राकेश कुमार (46) सोमवार रात मल्लावां से घर वापस जा रहे थे। कटरा-बिल्हौर राजमार्ग पर बेसहारा जानवर से बाइक टकरा गई। जिससे वह घायल हो गए। जिन्हें परिवारजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिवारजन उन्हें लेकर अस्पताल जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी