चाचा की पिटाई से घायल भतीजे की मौत

संवाद सूत्र मल्लावां खेत में पानी लगा रहे भतीजों को चाचाओं ने मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 May 2019 09:15 PM (IST) Updated:Fri, 31 May 2019 06:20 AM (IST)
चाचा की पिटाई से घायल भतीजे की मौत
चाचा की पिटाई से घायल भतीजे की मौत

मल्लावां : खेत में पानी लगा रहे भतीजों को चाचा ने मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया। जिसमें एक भतीजे की इलाज के दौरान कानपुर अस्पताल में मौत हो गई। दूसरे का इलाज अभी भी कानपुर में चल रहा है। पिता की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा कोतवाली में दर्ज किया गया है।

मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचमखेड़ा मजरा इब्राहिमपुर निवासी रामपाल पुत्र पेम्मा ने तहरीर में बताया कि 22 मई को उसके दो पुत्र सुधीर कुमार (18) व विनीत दोपहर को 1 बजे खेत पर पानी लगाने के लिए गए थे। भाई मोतीलाल पुत्र पेम्मा के खेत के सामने बोरिग में मशीन लगाकर सिचाई कर रह थे। खेत की सिचाई के समय मोतीलाल ने इंजन बंद कर दिया। जब उन सुधीर और विनीत ने मना किया तो मोतीलाल, उसके भाई नन्हेलाल व सूबेदार पुत्र सुर्जी ने लाठी-डंडों से दोनों को पीटना शुरू कर दिया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर परिवारजनों ने दोनों को गंभीर हालत में कानपुर में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान सुधीर की तीन दिन बाद मौत हो गई। विनीत की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर तीनों आरोपितों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी