पुलिस मुखबिरी की शक पर किसान को किया मरणासन्न

बिलग्राम: बिलग्राम कोतवाली के ग्राम बैफरिया निवासी किसान को गांव के ही कुछ लोगों ने चाकुओ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Jul 2018 11:01 PM (IST) Updated:Sun, 22 Jul 2018 11:01 PM (IST)
पुलिस मुखबिरी की शक पर किसान को किया मरणासन्न
पुलिस मुखबिरी की शक पर किसान को किया मरणासन्न

बिलग्राम: बिलग्राम कोतवाली के ग्राम बैफरिया निवासी किसान को गांव के ही कुछ लोगों ने चाकुओं से हमला कर मरणासन्न कर दिया। पशु व्यापारी का कहना है कि वह पशु बाजार से लौट रहा था। उसी समय हमलावरों ने उसे घेर लिया और कहा कि पुलिस की मुखबिरी करते तो उसकी सजा मिलेगी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है।

ग्राम बैफरिया निवासी शारदा बख्श किसान हैं और जानवरों की खरीद फरोख्त का भी काम करता है। शनिवार की शाम वह सांडी के लखपेड़ा पशु बाजार से घर लौट रहे थे। पसनेर के पास एक बाग में गांव के ही हरिदास, मो¨हदर, गोलू तथा रोहित ने उसे घेर लिया। शारदा बख्श का कहना है कि आरोपित शातिर व दबंग हैं और उनके डर में कोई मुंह नहीं खोलता। उन लोगों ने उससे कहा कि पुलिस की मुखबिरी करते हो, अब ¨जदा नहीं बचोगे और लाठी डंडों तथा चाकू से उस पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर सभी भाग निकले। किसी तरह घर पहुंचने के बाद देर रात कोतवाली सूचना दी गई। शारदा के गले तथा पेट में चाकू से कई वार किए गए। घायल का इलाज सीएचसी में कराने के बाद उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश हो रही है।

chat bot
आपका साथी