ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुजनों को किया गया सम्मानित

ह्लद्गड्डष्द्धद्गह्मह्य स्त्रड्ड4 ह्लद्गड्डष्द्धद्गह्मह्य स्त्रड्ड4 ह्लद्गड्डष्द्धद्गह्मह्य स्त्रड्ड4

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 10:58 PM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 10:58 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुजनों को किया गया सम्मानित
ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुजनों को किया गया सम्मानित

हरदोई : शिक्षक दिवस ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। शाहाबाद : अशासकीय विद्यालय बेसिक शिक्षा महासभा की बैठक में रामनाथ गौतम, अभय, कंचन शर्मा, शमी अहमद खान, राधेश दीक्षित, गोविद शुक्ला, अनुज वर्मा, देशराज आदि को सम्मानित किया गया। मल्लावां : मल्लावां पब्लिक इंटर कालेज में, इलीट कलेज ऑफ फार्मेसी शाहपुर गंगा में शालू पटेल में, पटेल डिग्री कालेज साई बगदाद में, श्री जेपी वर्मा पीजी कॉलेज कहली में, बीएन इंटर कालेज ने, सुभाष चंद्र बोस औद्योगिक संस्थान मल्लावां में, प्रकाश महाविद्यालय बरौना में शिक्षकों को सम्मानित किया। श्री साईं इंटर कालेज व टीएच पब्लिक स्कूल में छात्रों ने केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया।

माधौगंज : फूलमती मां सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र चौधरी व प्रधानाचार्य सतीश मिश्र ने सेवानिवृत्त शिक्षक गार्गी प्रसाद त्रिवेदी, वंशीधर यादव, राम कुमार त्रिपाठी, शिवशंकर लाल वर्मा, हरिश्चंद्र शुक्ल, रमेश मिश्र व कार्यरत शिक्षक दूधनाथ राठौर, रविन्द्र मिश्र, दिनेश श्रीवास्तव, सचिन तिवारी, रमेश श्रीवास्तव, रामशंकर राठौर, प्रभात द्विवेदी, सन्ध्या, सोनी सिंह, श्रद्धा मिश्रा, नवल, मंजेश, सतेंद्र अवस्थी, अरविद आदि शिक्षकों को सम्मानित किया।

बघौली : हमारा पम्प बघौली पर अमित गुप्ता ने शिक्षिका डॉली सिंह,राजेंद्र कुमार को सम्मानित किया गया। रामराज दीपक गुप्ता, सुधीर, सोमेन्द्र, अभिषेक आदि मौजूद रहे।

कोथावां : स्व. कोटपाल सिह आदर्श कन्या इंटर कालेज में केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। निधि मेमोरियल सरस्वती ज्ञान मन्दिर में, जूनियर विधालय भेंनगाव, जूनियर विधालय हर्रेया में शिक्षक दिवस मनाया गया। शिक्षक राहुल वर्मा, शिवपाल मौर्य, चन्द्रप्रकाश तिवारी, प्रभाशंकर, विनोद कुमार सिंह आदि मौजूद रहे ।

बिलग्राम : राम लाल सिंह पब्लिक स्कूल सदरपुर में पूर्व सांसद अंजू बाला ने शिक्षकों को सम्मानित किया। प्रबंधक रजनीकांत, निदेशिका रीना सिंह, पूर्व विधायक सतीश वर्मा, सरोज कटियार मौजूद रहीं। बीजीआर इंटर कालेज, जगन्नाथ प्रसाद इंटर कालेज और एसडी पब्लिक स्कूल में भी शिक्षक दिवस मनाया गया।

chat bot
आपका साथी