छात्राओं ने सक्सेस द नेम इन वूमेन विषय पर रखे विचार

ह्यद्गद्वद्बठ्ठड्डह्म ह्यद्गद्वद्बठ्ठड्डह्म ह्यद्गद्वद्बठ्ठड्डह्म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Sep 2019 10:55 PM (IST) Updated:Sat, 28 Sep 2019 10:55 PM (IST)
छात्राओं ने सक्सेस द नेम इन वूमेन विषय पर रखे विचार
छात्राओं ने सक्सेस द नेम इन वूमेन विषय पर रखे विचार

हरदोई : आर्य कन्या महाविद्यालय में अंग्रेजी परिषद के तत्वावधान में अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय सक्सेस द नेम इन वूमेन या सफलता तेरा नाम भारत रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या रानी भटनागर ने की। अंग्रेजी विषय की शिक्षिका डॉ. स्मृति सिंह ने कहा कि मशहूर अंग्रेजी लेखक शेक्सपीयर ने कहा था कि कमजोरी तेरा नाम औरत है। परंतु आज 21वीं सदी की महिलाओं ने अपनी कर्मठता, लगनशीलता व सफलता से उस शक्ति को झूठा सिद्ध कर दिया है। इस कार्यक्रम में बीए प्रथम वर्ष की खजीदा शम्सी ने प्रथम, बॉबी साहिता ने द्वितीय व बीए तृतीय वर्ष की श्रेया श्रीवास्तव को तृतीय स्थान मिला। निर्णायक मंडल में डॉ. सरिता यादव, डॉ. स्मृति सिंह की शामिल रहीं। प्राचार्या ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर डॉ. सुमन वर्मा, नीता आर्या, डॉ. उमारानी श्रीवास्तव, डॉ. अंजू, श्वेता यादव, जायरा जैदी मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी