दूसरे दिन भी छापा मारा, लिए नमूने

वववववववववववववववववववववववववववववववव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 10:48 PM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 10:48 PM (IST)
दूसरे दिन भी छापा मारा, लिए नमूने
दूसरे दिन भी छापा मारा, लिए नमूने

शाहाबाद : खाद्य विभाग की टीम ने शनिवार को दूसरे दिन भी नगर में छापेमारी कर नमूने लिए, टीम आने की भनक लगते ही मिलावटी वस्तुओं का धंधा करने वाले व्यापारी अपनी दुकानों के शटर गिरा कर चलते बने।

खाद्य निरीक्षक एएस गंगवार के नेतृत्व में अजीत सिंह खुशी राम किशोर आदि की टीम ने दूसरे दिन भी शनिवार को सुबह ही बरुआ बाजार स्थित राम मोहन गुप्ता पुत्र प्रेमचंद गुप्ता की गोदाम पर छापा मारकर नमकीन आदि के नमूने लिए। टीम ने गोदाम में काफी देर तक रुककर खाद्य वस्तुओं की जांच पड़ताल की। टीम की आने की भनक लगते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई। मिलावटी खाद्य वस्तुओं की बिक्री करने वाले व्यापारी आनन-फानन में अपनी दुकानें बंद कर निकल गए। टीम के वापस जाने के उपरांत सभी दुकानें खुल गई। नगर में इन दिनों खुलेआम मिलावटी वस्तुओं की बिक्री हो रही है। होली के त्योहार के मद्देनजर व्यापारियों द्वारा अपनी गोदामों में बड़ी मात्रा में खाद्य वस्तुओं का भंडारण कर रखा गया है। खास बात यह है की टीम के आने की सूचना इन लोगों को मिल जाती है। जिस कारण ऐसी वस्तुओं का कारोबार करने वाले व्यापारी अपनी दुकानें बंद करके पहले ही खिसक जाते हैं।

chat bot
आपका साथी