अधिकारी जनता की समस्याओं को गंभीरता से निपटाएं

ह्यड्डद्वड्डस्त्रद्धड्डठ्ठ स्त्रद्ब2ड्डह्य ह्यड्डद्वड्डस्त्रद्धड्डठ्ठ स्त्रद्ब2ड्डह्य ह्यड्डद्वड्डस्त्रद्धड्डठ्ठ स्त्रद्ब2ड्डह्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 10:42 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 10:42 PM (IST)
अधिकारी जनता की समस्याओं को गंभीरता से निपटाएं
अधिकारी जनता की समस्याओं को गंभीरता से निपटाएं

हरदोई : अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों से कहा कि वह जनता की शिकायतों को गंभीरता से लें और त्वरित निराकरण भी कराएं। साथ ही विभिन्न स्तरों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण निपटाएं और आख्या भी ऑनलाइन अपलोड कराएं।

एडीएम ने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों से कहा कि गांवों में पट्टा की भूमि, चकरोड एवं ग्राम समाज की अन्य भूमि पर कब्जा करने वालों को चिह्नित करें और उनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराएं। एंटी भूमाफिया के तहत कार्रवाई की जाए। ताकि भूमिहीन किसानों की पट्टा की भूमि पर कोई कब्जा न कर सकें। डीएसओ से कहा कि पात्र कार्ड धारकों के किसी कारण से नाम कट गए हैं उन्हें फिर से जोड़ने की प्रक्रिया पूरी कराई जाए। ताकि खाद्यान्न प्राप्त हो सके। पेंशन योजना के पात्रों के आवेदनों की जांच-पड़ताल कराते हुए प्रक्रिया पूरी कराई जाए। सुबह जनसुनवाई अवश्य करें और पंजिका पर दर्ज कर ही भ्रमण पर जाएं। एएसपी त्रुगुण विशेन ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि दबंग और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करें। तहसीलदार रामवीर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार, डीएसओ संजय पांडेय, प्रणव पाठक, सीओ सिटी विजय सिंह राणा, डीडीओ आरआर मिश्रा, डीडीएजी डा. आशुतोष मिश्रा, डीपीओ बुद्धि मिश्रा, प्रणव पाठक, एके गौतम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी