मेट्रो सिटी की तर्ज पर मॉडल होगा डीएम रोड

संतोख सिंह तिराहे से जा रहे डीएम रोड को मेट्रो सिटी की तर्ज पर मॉडल बनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 12:34 AM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:10 AM (IST)
मेट्रो सिटी की तर्ज पर मॉडल होगा डीएम रोड
मेट्रो सिटी की तर्ज पर मॉडल होगा डीएम रोड

जागरण संवाददाता, बदायूं : संतोख सिंह तिराहे से जा रहे डीएम रोड को मेट्रो सिटी की तर्ज पर मॉडल बनाया जाएगा। नगर पालिका प्रशासन ने इसकी कवायद तेज कर दी है। उस रोड का चौड़ीकरण कराकर 1.47 करोड़ रुपया खर्च किया जाएगा। रोड के बीच में डिवाइडर होगा तो आकर्षक लाइटें लगाकर उस इलाके का नजारा बदला जाएगा। पालिका प्रशासन ने इसका स्टीमेट तैयार कर लिया है। शहर के पॉश इलाके को जोड़ने वाले डीएम रोड को मॉडल बनाने की कवायद काफी समय से चल रही थी। इलाकाई लोगों ने भी इस रोड के चौड़ीकरण की मांग उठाई थी। पालिका प्रशासन ने इसको मॉडल बनाने के लिए मौजूदा स्थिति का सर्वे कराकर इसका ले आउट तैयार कराया। इसी बीच चौराहों का सौंदर्यीकरण शुरू हुआ तो यह प्रस्ताव कुछ दिनों के लिए टल गया। अब प्रस्ताव पर कवायद तेज की गई है। इसका ले आउट जो तैयार किया गया है उस आधार पर आसपास के शहरों में भी कोई सड़क नहीं है। इस सड़क को दोनों साइटों से पांच से छह फुट चौड़ा किया जाएगा तो उसके बीच में डिवाइडर लगाए जाएंगे। इसके बाद बेहतर लाइटिग कर इस रोड पर रात में भी दिन का नजारा दिखाई देगा। वर्जन ..

संतोख सिंह तिराहे से जाने वाले डीएम रोड को मॉडल बनाने का स्टीमेट तैयार कर लिया गया है। इस पर लगभग 1.47 करोड़ का खर्च आएगा। जल्द ही प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही काम शुरू करा दिया जाएगा।

- संजय तिवारी, ईओ नगर पालिका परिषद

---------------

chat bot
आपका साथी