समय से करें शिकायतों का निस्तारण : डीएम

शाहाबाद (हरदोई) : जिलाधिकारी पुलकित खरे ने ब्लॉक सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 11:43 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 11:43 PM (IST)
समय से करें शिकायतों का निस्तारण : डीएम
समय से करें शिकायतों का निस्तारण : डीएम

शाहाबाद (हरदोई) : जिलाधिकारी पुलकित खरे ने ब्लॉक सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिकायतों का निस्तारण समय से करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी गुणवत्तापूर्ण ढंग से मौके की जांच कर शिकायत का निस्तारण करें। जांच के समय शिकायतकर्ता को भी बुलाकर उसकी बात सुनी जाए और पूर्ण रूप से उसे भी संतुष्ट कर दें, ताकि फरियादियों को बार-बार तहसील के चक्कर न लगाने पड़े। डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें, जिन अधिकारियों के पास प्रार्थना पत्र हैं वह जमा कर दें। कोई भी अधिकारी अपने साथ प्रार्थना पत्र कदापि न ले जाएं। थाना बेहटा गोकुल क्षेत्र के ग्राम पीलापुर निवासी रामस्वरूप ने डीएम से शिकायत कर बताया कि गांव के रक्षपाल ने ग्राम सभा की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। इस पर उन्होंने दोषी के विरुद्ध संबंधित थाने में तत्काल मुकदमा दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए। पुलिस से संबंधित शिकायतें पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने सुनी। संपूर्ण समाधान दिवस में 254 फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई जिसमें 42 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को देकर समय से निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर सीडीओ आनंद कुमार, एडीएम संजय कुमार, प्रशिक्षु आईएएस एकता ¨सह, एसडीएम श्रद्धा शांडिल्यायन, तहसीलदार अवधेश कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी