बालि और सुग्रीव युद्ध की लीला का दर्शकों ने लिया आनंद

ह्मड्डद्वद्यद्बद्यड्ड ह्मड्डद्वद्यद्बद्यड्ड ह्मड्डद्वद्यद्बद्यड्ड ह्मड्डद्वद्यद्बद्यड्ड ह्मड्डद्वद्यद्बद्यड्ड ह्मड्डद्वद्यद्बद्यड्ड ह्मड्डद्वद्यद्बद्यड्ड ह्मड्डद्वद्यद्बद्यड्ड ह्मड्डद्वद्यद्बद्यड्ड ह्मड्डद्वद्यद्बद्यड्ड ह्मड्डद्वद्यद्बद्यड्ड ह्मड्डद्वद्यद्बद्यड्ड ह्मड्डद्वद्यद्बद्यड्ड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 10:50 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:04 AM (IST)
बालि और सुग्रीव युद्ध की लीला का दर्शकों ने लिया आनंद
बालि और सुग्रीव युद्ध की लीला का दर्शकों ने लिया आनंद

हरदोई : नुमाइश मैदान में चल रही रामलीला में सोमवार को बालि वध की लीला का मंचन किया गया। जिसका दर्शकों ने आनंद उठाया।

रामलीला में सोमवार को मंचन में दिखाया गया कि राम सुग्रीव से मिलने पर उनमें मित्रता हो जाती है। सुग्रीव भगवान राम को ऋष्यमूक पर्वत पर रहने का कारण बताते है। जिस पर श्री राम सुग्रीव से बालि को युद्ध के लिए ललकारने को कहते है। सुग्रीव बालि को युद्ध के लिए ललकारते है तो वह युद्ध करने आता है और बालि सुग्रीव का युद्ध होता है। बालि सुग्रीव पर भारी पड़ता है और सुग्रीव युद्ध से भाग आते है। श्री राम से मदद न करने की बात कहते है। तब श्री राम कहते है कि दोनों भाई एक से है इसलिए वह पहचान नहीं पा रहे थे। इसके बाद राम सुग्रीव को फिर युद्ध के लिए भेजते है और उसके गले में माला डाल देते है। बालि और सुग्रीव का युद्ध होता है। राम पत्थर की आड़ से बालि पर तीर चलाते है। जिसे बालि मारा जाता है। राम लक्ष्मण को पंपापुर भेज कर सुग्रीव का वहां का राजा बना देते है। रामलीला का दर्शकों ने आनंद उठाया।

chat bot
आपका साथी