112 वें नुमाइश रामलीला का श्री-गणेश

ह्मड्डद्वद्यद्बद्यड्ड ह्मड्डद्वद्यद्बद्यड्ड ह्मड्डद्वद्यद्बद्यड्ड ह्मड्डद्वद्यद्बद्यड्ड ह्मड्डद्वद्यद्बद्यड्ड ह्मड्डद्वद्यद्बद्यड्ड ह्मड्डद्वद्यद्बद्यड्ड ह्मड्डद्वद्यद्बद्यड्ड ह्मड्डद्वद्यद्बद्यड्ड ह्मड्डद्वद्यद्बद्यड्ड ह्मड्डद्वद्यद्बद्यड्ड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 10:53 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 06:04 AM (IST)
112 वें नुमाइश रामलीला का श्री-गणेश
112 वें नुमाइश रामलीला का श्री-गणेश

हरदोई: इंतजार की घड़ियां समाप्त हो गईं। हरदोई की ऐतिहासिक नुमाइश का बुधवार से श्री-गणेश हो गया। 112 वें वर्ष की नुमाइश मेला में विधिवत कार्यक्रमों का आयोजन होगा। रामलीला कमेटी की तरफ से हवन पूजन किया गया। फिर तुलसीदास जी के जीवन पर लीला का कलाकारों ने मंचन किया।

हरदोई की नुमाइश मेला का पूरे साल इंतजार रहता है। जिले का यह पहला मेला है जोकि पूरे एक माह चलता है। न केवल दूर दूर से दुकानें आती हैं, बल्कि झूला प्रसिद्ध हैं और दिन में रामलीला, रात को रासलीला होती है। वैसे 14 जनवरी से ही शुरुआत होनी थी, लेकिन होली को देखते हुए कार्यक्रम आगे बढ़ाया गया। बुधवार को विधिवत हवन पूजन के साथ इसकी शुरुआत हुई। आयोजक राम प्रकाश शुक्ला, कृष्ण अवतार दीक्षित, राकेश गुप्ता वियोग चंद्र मिश्रा, अमरेंद्र नाथ मिश्र मोंटी बाबू के साथ ही जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल अध्यक्ष रामलीला मेला कमेटी, रमेश चंद्र अग्रवाल जी सभापति रेड क्रॉस सोसाइटी, उमेश अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका, सुख सुख सागर मिश्रा मधुर अध्यक्ष नगर पालिका आदि की मौजूदगी में पूजन किया गया। पूजन के बाद तुलसीदास जी का जीवन परिचय दिखाया गया जिसमें कलाकारों ने मनुहारी मंचन किया। नुमाइश को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी