गेहूं क्रय केंद्र पर छापा मारकर की जांच

शिकायत मिली थी कि पीसीएफ गेहूं क्रय केंद्र पर अनियमितताएं बरती जा रही हैं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jun 2020 10:30 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jun 2020 10:30 PM (IST)
गेहूं क्रय केंद्र पर छापा मारकर की जांच
गेहूं क्रय केंद्र पर छापा मारकर की जांच

शाहाबाद : उप जिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव ने मंगलवार को पीसीएफ गेहूं क्रय केंद्र पर बिचौलियों का गेहूं खरीदी जाने की शिकायत मिलने पर छापा मारा। छापे से वहां पर हड़कंप मच गया।

छापे के दौरान मौके पर 2 ट्राली गेहूं की तौल होती मिली, वहां पर कोई किसान नहीं था। बाद में एक किसान की खतौनी मंगवा कर दिखा दी गई। एसडीएम को शिकायत मिली थी कि पीसीएफ गेहूं क्रय केंद्र पर अनियमितताएं बरती जा रही हैं और किसानों का गेहूं न तौल कर बिचौलियों का गेहूं तौला जा रहा है। जिसके बाद छापेमारी कर जांच पड़ताल की गई, तो एक किसान की खतौनी मंगवा कर दिखा दी गई। एसडीएम ने मौके पर मौजूद किसानों से भी पूछताछ की उन्होंने केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए यदि किसी भी बिचौलिए का गेहूं खरीदा तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों के गेहूं की खरीद की जाए। कुछ दिन पूर्व खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने भी पीसीएस गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया था। जिसमें कम खरीद होने पर केंद्र प्रभारी रणंजय प्रजापति के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए थे, इसके बावजूद अभी तक केंद्र प्रभारी के विरुद्ध उच्च अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। किसानों का आरोप है मंडी में स्थित क्रय केंद्रों पर बिचौलिए हावी है। किसानों को किसी प्रकार की कोई सुविधाएं भी नहीं दी जाती हैं। जिसके कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी