शिक्षामित्र बोले, हक के लिए करेंगे आंदोलन

हरदोई: आम शिक्षक-शिक्षामित्र एसोसिएशन ने आंदोलन की तैयारी कर ली है। रविवार को जीआइसी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 11:27 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 11:27 PM (IST)
शिक्षामित्र बोले, हक के लिए करेंगे आंदोलन
शिक्षामित्र बोले, हक के लिए करेंगे आंदोलन

हरदोई: आम शिक्षक-शिक्षामित्र एसोसिएशन ने आंदोलन की तैयारी कर ली है। रविवार को जीआइसी में बैठक कर शिक्षामित्रों ने 18 जनवरी को लखनऊ में आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन की रणनीति बनाई। कहा कि आने वाला समय उनका है।

जिलाध्यक्ष नवल किशोर टाटा ने कहा कि समायोजन रद्द होने के बाद से शिक्षामित्र आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, लेकिन उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 18 जनवरी को शिक्षामित्र लखनऊ में धरना प्रदर्शन कर दिखा देंगे कि वह हक की लड़ाई के लिए सरकार से दो दो हाथ करने को तैयार हैं। आने वाला समय शिक्षामित्रों का है इसलिए सरकार उनकी तरफ ध्यान दे। जिला संरक्षक एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार कपिल ने कहा कि सरकार शिक्षामित्रों की तरफ ध्यान दे नहीं तो कर्मचारी भी शिक्षामित्रों की लड़ाई में शामिल होंगे। जिला महामंत्री सतेंद्र वर्मा ने कहा कि उत्पीड़न अब बर्दाश्त नहीं करेंगे। 18 जनवरी को लखनऊ में आयोजित होने वाले आंदोलन में सभी शिक्षामित्र शामिल हों। धरने को पंकज यादव, जगदीश यादव, अनिल कुमार, विनय अवस्थी, मिथिलेश कुमारी, पूनम देवी, अनूप राठौर आदि ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी