विकास कार्यों का ब्योरा उपलब्ध न कराने पर पानी की टंकी पर चढ़ा भाजपा कार्यकर्ता

हरदोई : माधौगंज विकास खंड की ग्राम पंचायत रहुला में विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप लगा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 11:24 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 11:24 PM (IST)
विकास कार्यों का ब्योरा उपलब्ध न कराने पर पानी की टंकी पर चढ़ा भाजपा कार्यकर्ता
विकास कार्यों का ब्योरा उपलब्ध न कराने पर पानी की टंकी पर चढ़ा भाजपा कार्यकर्ता

हरदोई : माधौगंज विकास खंड की ग्राम पंचायत रहुला में विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप लगा रहे भाजपा कार्यकर्ता पानी की टंकी पर चढ़ गया। मौके पर पहुंचे विधायक ने समझा बुझाकर उसे टंकी से नीचे उतारा और कार्रवाई का भरोसा दिया।

माधौगंज कस्बे के बघौली रोड स्थित नगर पंचायत की पानी की टंकी पर रविवार सुबह बिलग्राम थाना के गांव रहुला निवासी देशराज पुत्र मोतीलाल चढ़ गया। प्रभारी निरीक्षक राजकरन शर्मा सहित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उसे

समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं उतरा। विधायक आशीष ¨सह व नगर पंचायत अध्यक्ष अनुराग मिश्र के आश्वासन पर देशराज टंकी से नीचे उतर आया और फिर उसे अस्पताल ले जाया

गया। अस्पताल में देशराज ने विधायक को बताया कि भैंस बेचकर सेक्रेटरी आकाश वर्मा को सूचना देने के लिए 36 हजार रुपये आरटीजीएस के जरिये खाते में जमा कराए। जिसे विभाग ने वापस कर दिए। इस पर विधायक ने नाराजगी जताई। सचिव का होगा निलंबन, दर्ज होगी एफआइआर

देशराज के आरोपों पर डीपीआरओ ने पंचायत सचिव को निलंबित करने के निर्देश दिए। तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार का एडीओआइ एसबी के पद पर प्रमोशन हो गया, लेकिन उनके द्वारा चार्ज न देने पर एफआइआर दर्ज करने को एसडीएम ने बिलग्राम एडीओ पंचायत अर¨वद कुमार से कहा।

chat bot
आपका साथी