नोएडा में मजदूर की मौत, गांव में ग्रामीणों ने किया हंगमा

हरदोई : बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम बल्हेरा निवासी युवक की रविवार को नोएडा में एक कं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 11:03 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 11:03 PM (IST)
नोएडा में मजदूर की मौत, गांव में ग्रामीणों ने किया हंगमा
नोएडा में मजदूर की मौत, गांव में ग्रामीणों ने किया हंगमा

हरदोई : बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम बल्हेरा निवासी युवक की रविवार को नोएडा में एक कंपनी में मजदूरी का काम करते समय सट¨रग से नीचे गिरकर मौत हो गयी थी। पुलिस ने वहां मामला दर्ज कर शव गांव भेजा तो गांव में परिवारी जनों ने हंगामा करते हुए अंतिम संस्कार से मना कर दिया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने समझाया लेकिन वह नहीं माने और पुलिस व ग्रामीण आमने सामने आ गए।

ग्राम बल्हेरा निवासी मीरहसन (33) पुत्र अलीबक्स का शव सोमवार को गांव पहुंचते ही उसके परिजनों ने उसका शव लेने से इन्कार कर दिया। परिजनों का आरोप था कि गांव निवासी सोनपाल डेढ़ माह पहले उसे घर से ले गया और वहां पर लेन-देन में उसकी हत्या कर दी। साथ ही शव को गांव भेज दिया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अमरपाल शर्मा मौके पर पहुंचे। परिजनों को समझाते हुए कहा कि नोयडा में कंपनी मैनेजर सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बावजूद परिजन सोनपाल पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने पर अड़ गए। सीओ हरपालपुर ममता कुरील ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया। सीओ के निर्देश पर पुलिस ने भाई की तहरीर पर सोनपाल के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बावजूद परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुन: शव लेने से इन्कार कर दिया। अधिकारियों ने समझाया फिर देर शाम अधिकारियों ने शव को फिर से पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लिया। गांव में तनाव हो गया और दो समुदाय का मामला जुड़ा होने से पुलिस भी सतर्क है।

chat bot
आपका साथी