किसानों का बकाया भुगतान नहीं कर रहीं चीनी मिलें

हरदोई : समाजवादी पार्टी के जनपद प्रभारी व एमएलसी डा. राजपाल कश्यप ने कहा कि चीनी मिलों द्वा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Jul 2018 10:31 PM (IST) Updated:Fri, 27 Jul 2018 10:31 PM (IST)
किसानों का बकाया भुगतान नहीं कर रहीं चीनी मिलें
किसानों का बकाया भुगतान नहीं कर रहीं चीनी मिलें

हरदोई : समाजवादी पार्टी के जनपद प्रभारी व एमएलसी डा. राजपाल कश्यप ने कहा कि चीनी मिलों द्वारा किसानों का गन्ने का बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है। सरकार को किसानों की फिक्र नहीं है। बकाया भुगतान की मांग को लेकर सपा कार्यकर्ता 29

जुलाई को चीनी मिलों पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। एमएलसी ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के साथ छल किया है। 14 दिनों के अंदर गन्ना किसानों का भुगतान करने का दावा किया गया था, लेकिन सरकार के दावे हवाहवाई साबित हुए। उन्होंने बताया कि विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूर्व जिलाध्यक्ष और उनकी देखरेख में कार्यक्रम संपन्न होगा। एमएलसी मिसबहाउद्दीन की अगुआई में रूपापुर चीनी मिल पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष पदमराग ¨सह पम्मू व

सुभाष पाल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इसी तरह हरियावां चीनी मिल पर पूर्व जिलाध्यक्ष शराफत अली, पूर्व विधायक राजेश्वरी की अगुवाई में प्रदर्शन किया जाएगा। लोनी चीनी मिल पर पूर्व सांसद ऊषा वर्मा, पूर्व विधायक बाबू खां, मुजीब खां की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन होगा। इससे पहले एमएलसी डा. राजपाल कश्यप ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

chat bot
आपका साथी