आइपीपीबी के 22,035 खाते खोलकर बनाया नया कीर्तिमान

श्रश्चद्गठ्ठ ड्डष्ष्श्रह्वठ्ठह्ल श्रश्चद्गठ्ठ ड्डष्ष्श्रह्वठ्ठह्ल श्रश्चद्गठ्ठ ड्डष्ष्श्रह्वठ्ठह्ल श्रश्चद्गठ्ठ ड्डष्ष्श्रह्वठ्ठह्ल श्रश्चद्गठ्ठ ड्डष्ष्श्रह्वठ्ठह्ल श्रश्चद्गठ्ठ ड्डष्ष्श्रह्वठ्ठह्ल श्रश्चद्गठ्ठ ड्डष्ष्श्रह्वठ्ठह्ल श्रश्चद्गठ्ठ ड्डष्ष्श्रह्वठ्ठह्ल श्रश्चद्गठ्ठ ड्डष्ष्श्रह्वठ्ठह्ल श्रश्चद्गठ्ठ ड्डष्ष्श्रह्वठ्ठह्ल श्रश्चद्गठ्ठ ड्डष्ष्श्रह्वठ्ठह्ल श्रश्चद्गठ्ठ ड्डष्ष्श्रह्वठ्ठह्ल श्रश्चद्गठ्ठ ड्डष्ष्श्रह्वठ्ठह्ल श्रश्चद्गठ्ठ ड्डष्ष्श्रह्वठ्ठह्ल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 10:56 PM (IST) Updated:Sat, 08 Feb 2020 10:56 PM (IST)
आइपीपीबी के 22,035 खाते खोलकर बनाया नया कीर्तिमान
आइपीपीबी के 22,035 खाते खोलकर बनाया नया कीर्तिमान

हरदोई : इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आइपीपीबी) के खाते खुलवाने के लिए आयोजित किए गए मेगा शिविर में 22,035 खाते खोलकर एक बार फिर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अभियान में पेपरलेस केवल आधार और मोबाइल नंबर से डिजिटल खाते खोले गए।

डाक अधीक्षक संजीव कुमार जैन ने उप डाकपालों, डाक सहायकों ब्रांच पोस्ट मास्टरों, ब्रांच मैनेजर द्वारा आइपीपीबी के सर्वाधिक खाते खोलने पर सराहना करते हुए कहा कि यह योजना डाक विभाग की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें जनता के प्रत्येक व्यक्ति को खाते का लाभ लेना चाहिए। 22 जनवरी को आयोजित मेले में 12,682 खाते खोले गए थे और प्रदेश में प्रथम एवं देश में तीसरा स्थान आया था। सात फरवरी की रात 12 बजे तक ऐतिहासिक खाते खोलकर ब्रांच पोस्ट मास्टरों को शतकवीर बनने का सुनहरा अवसर मिला है। इन शतकवीरों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आइपीपीबी का खाता बहुत ही लाभप्रद है। खाते में पेपर रहित बैंकिग होती है और 3.5 फीसद वार्षिक ब्याज देय है। पासबुक संभालने का झंझट नहीं है। मासिक खाता विवरण आपके डाक पते पर मुफ्त भेजा जाएगा। इसे आप ईमेल पर भी प्राप्त कर सकते हैं। मिनी खाता विवरण मिस्डकॉल कर प्राप्त किया जा सकता है। क्यू कार्ड के माध्यम से आसान बैंकिग होती है। इसमें मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल, पानी बिल, बीमा प्रीमियम भुगतान आदि की सुविधा है। खाताधारक दूसरी बैंक में जमा पैसा भी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते के माध्यम से मंगवा और भेज सकते हैं। इसके अलावा सब्सिडी भुगतान में मनरेगा, छात्रवृत्ति, सरकारी सब्सिडी, सामाजिक कल्याणकारी योजनाएं शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी