बच्चों को एक सेट ड्रेस वितरण में प्रधानाध्यापक निलंबित

हरदोई पिहानी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय राभा के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Aug 2019 11:33 PM (IST) Updated:Wed, 07 Aug 2019 06:22 AM (IST)
बच्चों को एक सेट ड्रेस वितरण में प्रधानाध्यापक निलंबित
बच्चों को एक सेट ड्रेस वितरण में प्रधानाध्यापक निलंबित

हरदोई: पिहानी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय राभा के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। उनके ऊपर गत शैक्षिक सत्र में बच्चों को एक सेट ड्रेस देने और स्वेटर वितरण में धनराशि गड़बड़ी का आरोप लगा है। बीएसए ने उन्हें बीआरसी पिहानी से संबंद्ध कर मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी हरपालपुर को सौंपी है।

बीएसए हेमंत राव ने बताया कि प्रधानाध्यापक संजीव कुमार मिश्र की जर्जर विद्यालय में बच्चों को बैठाने की शिकायत की गई थी। जिसकी जांच कराई गई तो वह सही निकली। साथ ही पता चला कि उन्होंने पिछले शैक्षिक सत्र में बच्चों को केवल एक ही सेट ड्रेस दी। जबकि धनराशि दो सेट के लिए गई थी। वहीं स्वेटर वितरण में फर्म को कुछ रुपये चेक और बाकी नकद भुगतान करना दिखाया। उनसे साक्ष्य मांगे गए तो वह दिखा नहीं पाए। खंड शिक्षा अधिकारी की आख्या के आधार पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। समिति करेगी निलंबन की जांच हरदोई: बिलग्राम विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय जरौली शेखपुर की प्रधानाध्यापिका जुबैदा बेगम पर लगे आरोपों की जांच समिति से कराई जाएगी। बीएसए ने बताया कि प्रधानाध्यापिका को निलंबित किया जा चुका है और पूरे मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी भरावन सांत्वना शुक्ला व खँड शिक्षा अधिकारी हरपालपुर सोमनाथ विश्वकर्मा को सौंपी है।

chat bot
आपका साथी