आयकर न चुकाने पर 21 विद्यालयों से जवाब तलब

हरदोई : आयकर का बकाया भुगतान जमा न करने पर 21 विद्यालयों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य मुसी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 12:27 AM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 12:27 AM (IST)
आयकर न चुकाने पर 21 विद्यालयों से जवाब तलब
आयकर न चुकाने पर 21 विद्यालयों से जवाब तलब

हरदोई : आयकर का बकाया भुगतान जमा न करने पर 21 विद्यालयों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य मुसीबत में फंस गए है। आयकर विभाग ने बकाया भुगतान न करने पर डीआइओएस को सूची उपलब्ध कराकर कार्रवाई करने को कहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआइओएस ने 21 विद्यालयों के प्रबंधक और प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

आयकर विभाग के आयकर अधिकारी टीडीएस ने डीआइओएस को जारी पत्र में कहा है कि राष्ट्रपति म्यु. इंटर कॉलेज शाहाबाद, बसंत लाल इंटर कॉलेज, सेठ बाबूराम भारतीय इंटर कॉलेज पाली, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज संडीला, अंबिका बक्श इंटर कॉलेज पंडरवाकिला, भगवान बुद्ध इंटर कॉलेज संडीला, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज पलिया, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पिहानी, गंगा देवी इंटर कॉलेज, आईआर इंटर कॉलेज संडीला, आदर्श इंटर कॉलेज, नरपति ¨सह इंटर कॉलेज माधौगंज, राजकीय इंटर कॉलेज, दुर्गा प्रसाद इंटर कॉलेज खसौरा, राजकीय इंटर कॉलेज टड़ियावां, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, एएसवीवी इंटर कॉलेज, संतोष इंटर कॉलेज बेंहदर, आदर्श कृष्ण इंटर कॉलेज, पंत इंटर कॉलेज पाली व आदर्श इंटर कॉलेज काजीपुर खेमीपुर ने आयकर का भुगतान नहीं किया है। डीआइओएस वीके दुबे ने बताया कि सूची में राजकीय व एडेड विद्यालय शामिल है। विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्यों द्वारा शिक्षक व शिक्षोत्तर कर्मचारियों का टीडीएस काट लिया गया था और जमा नहीं कराया गया है। यह मामला काफी गंभीर है। उन्होंने बताया कि बकाया भुगतान जमा न कराने पर प्रधानाचार्य समेत समस्त स्टॉफ का वेतन रोक दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी