वाटर कूलर मरीजों की नहीं, सफाई कर्मियों की बुझा रहा प्यास

हरदोई जिला अस्पताल में आने वाले मरीज और उनके तीमारदार पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। वहीं सफाई कर्मियों के कक्ष में वाटर कूलर कर्मचारियों की प्यास बुझा रहा है। जब कोई पानी भरने के लिए वहां पहुंच जाता है तो सफाई कर्मी उनसे अभद्रता करने लगते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 11:03 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 11:03 PM (IST)
वाटर कूलर मरीजों की नहीं, सफाई कर्मियों की बुझा रहा प्यास
वाटर कूलर मरीजों की नहीं, सफाई कर्मियों की बुझा रहा प्यास

हरदोई : जिला अस्पताल में आने वाले मरीज और उनके तीमारदार पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। वहीं सफाई कर्मियों के कक्ष में वाटर कूलर कर्मचारियों की प्यास बुझा रहा है। जब कोई पानी भरने के लिए वहां पहुंच जाता है तो सफाई कर्मी उनसे अभद्रता करने लगते हैं। जिस कारण वह लोग बिना पानी पिए ही वापस लौट आते हैं। गर्मी आते ही पानी की मांग बढ़ जाती है। जिला अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों के पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। यहां तक डाक्टर तक बाहर से पानी खरीदकर मंगवाते हैं। पिछली गर्मियों में मरीजों के लिए अस्पताल में कई जगहों पर वाटर कूलर लगाए गए थे। जिसमें अधिकतर खराब हो गए। जिस कारण मरीजों और तीमारदारों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। अधिकतर मरीज बाहर से पानी खरीदकर पी रहे हैं। सफाई कर्मियों के कक्ष के बाहर लगाया गया वाटर कूलर को कर्मियों ने अंदर रख लिया है। अब वाटर कूलर मरीजों और तीमारदारों की नहीं, सफाई कर्मियों की प्यास बुझा रहे है। जब कोई कक्ष में वाटर कूलर से पानी लेने के लिए जाता है तो सफाई कर्मी उनसे अभद्रता करने लगते हैं। जिस कारण तीमारदार बिना पानी पिए ही वापस लौट आते हैं। इस संबंध में सीएमएस डा. एके शाक्य ने बताया कि वाटर कूलर मरीजों के लिए लगाया गया है। जिसे बाहर लगवाया जाएगा। हाथ धोने तक को नहीं मिला पानी : इमरजेंसी कक्ष और वार्ड की जलापूर्ति बाधित होने के कारण पानी नहीं पहुंच रहा था। जिस कारण मरीज और स्वास्थ्य कर्मियों हाथ धोने तक के पानी को तरस गए। मरीजों के साथ आए तीमारदार भी परेशान नजर आए लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

chat bot
आपका साथी