स्टेशन पर सुविधाओं की दरकार, फिर भी यात्रियों की भरमार

ठ्ठश्र द्घद्गष्द्बद्यद्बह्लद्बद्गह्य ठ्ठश्र द्घद्गष्द्बद्यद्बह्लद्बद्गह्य ठ्ठश्र द्घद्गष्द्बद्यद्बह्लद्बद्गह्य ठ्ठश्र द्घद्गष्द्बद्यद्बह्लद्बद्गह्य ठ्ठश्र द्घद्गष्द्बद्यद्बह्लद्बद्गह्य ठ्ठश्र द्घद्गष्द्बद्यद्बह्लद्बद्गह्य ठ्ठश्र द्घद्गष्द्बद्यद्बह्लद्बद्गह्य ठ्ठश्र द्घद्गष्द्बद्यद्बह्लद्बद्गह्य ठ्ठश्र द्घद्गष्द्बद्यद्बह्लद्बद्गह्य ठ्ठश्र द्घद्गष्द्बद्यद्बह्लद्बद्गह्य ठ्ठश्र द्घद्गष्द्बद्यद्बह्लद्बद्गह्य ठ्ठश्र द्घद्गष्द्बद्यद्बह्लद्बद्गह्य ठ्ठश्र द्घद्गष्द्बद्यद्बह्लद्बद्गह्य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Feb 2020 10:15 PM (IST) Updated:Tue, 04 Feb 2020 06:08 AM (IST)
स्टेशन पर सुविधाओं की दरकार, फिर भी यात्रियों की भरमार
स्टेशन पर सुविधाओं की दरकार, फिर भी यात्रियों की भरमार

हरदोई: अब इसे यात्रियों की मजबूरी ही कहेंगे कि रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं नहीं बढ़ीं लेकिन रेल की आमदनी जरूर बढ़ती जा रही है। तीन साल पहले रेलवे स्टेशन को आदर्श नाम देकर हाथ खीच लिए गए। हालत यह है कि यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं तक नही हैं, फिर भी हर साल यात्रियों की संख्या और विभाग की आमदनी बढ़ती जा रही है।

हरदोई को आदर्श स्टेशन की श्रेणी में रखते हुए यहां यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का रेलवे की ओर से दावा किया जा रहा था, लेकिन हुआ कुछ नहीं। न तो ट्रेनों का ठहराव बढ़ा, न तो कोच डिसप्ले बोर्ड लग सके और न ही ट्रेनों की जानकारी के लिए इलेक्ट्रानिक बोर्ड लग सके। प्लेटफार्म पर ट्रेनों के आने पर यात्रियों को कोच की जानकारी के लिए दौड़ लगानी पड़ती है। वहीं टिकट काउंटर का स्थान बदल जाने के कारण और उसके लिए कोई संकेतांक न होने से यात्रियों को भटकना पड़ता है। वेटिग हाल पर ताला लटकता रहता है। इससे यात्रियों को प्लेटफार्म पर ही खुले में घंटों ट्रेन का इंतजार करना होता है। फिर भी स्थानीय स्टेशन से आरक्षित सीटों पर यात्रा करने वालों की संख्या में विगत तीन वर्षो में भारी इजाफा हुआ है। इससे रेलवे की आय बढ़ी है। मगर यात्रियों के लिए उस प्रकार सुविधाएं नहीं बढ़ सकीं। इस प्रकार बढ़े यात्री व आय वर्ष आरक्षित श्रेणी के यात्री - कुल आय

2017-18 -118917 -45991045 रुपया

2018-19 -144955 -47755410 रुपया

2019-20 दिसंबर तक (तीन माह बाकी) -112463 -37704415 रुपया

chat bot
आपका साथी