नव वर्ष: विदाई और स्वागत के जश्न में खूब छलके जाम

हरदोई : साल की विदाई और नए साल के जश्न में सोमवार की रात डूबी रही। साल के आखिरी रात

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jan 2019 11:53 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jan 2019 11:53 PM (IST)
नव वर्ष: विदाई और स्वागत के जश्न में खूब छलके जाम
नव वर्ष: विदाई और स्वागत के जश्न में खूब छलके जाम

हरदोई : साल की विदाई और नए साल के जश्न में सोमवार की रात डूबी रही। साल के आखिरी रात में जमकर जाम भी छलके। 31 दिसंबर को ग्रामीण क्षेत्रों में देसी शराब सिर चढ़कर बोली तो शहरी क्षेत्रों में अंग्रेजी और बियर का जलवा रहा। 25 हजार से अधिक देसी शराब की बिक्री हुई तो 5500 से अधिक अंग्रेजी की बोतल और छह हजार से अधिक बियर की बिकी। आबकारी विभाग का कहना है कि ऐसा हर साल होता है और खपत बढ़ती है।

साल को अपने-अपने अंदाज में लोग मनाते हैं। जान के साथ जश्न मनाने वालों की भी संख्या बहुत है और यही कारण रहा कि 31 दिसंबर को जिले में खूब शराब बिकी। शराब जिले में देखा जाए तो 374 देसी शराब की दुकानें हैं तो 83 अंग्रेजी और 59 बियर की दुकानें हैं। शराब की दुकानों पर बिक्री का भी समय निर्धारित है, लेकिन आखिरी साल में समय का बंधन टूट गया और सुबह से लेकर देर रात तक खूब शराब बिकी। आबकारी विभाग के आंकड़ों की मानें तो 31 दिसंबर को जिले में करीब 25,674 लीटर देसी शराब, 5550 अंग्रेजी शराब की बोतलें और 6536 बियर की बोतलों की बिक्री हुई। अन्य सामान्य दिनों में देखा जाए तो रोजाना करीब 17 हजार लीटर देसी, 3500 अंग्रेजी शराब की बोतलें और 3300 बियर की बिक्री होती है। साल की विदाई और नए साल के स्वागत की देर रात से चढ़ी खुमारी सुबह तक जारी रही। जिला आबकारी अधिकारी मनोज कुमार गौतम का कहना है कि साल की विदाई और नए साल के स्वागत में औसतन सामान्य दिनों से डेढ़ गुनी और कहीं कहीं दोगुनी बिक्री होती है। 31 दिसंबर को भी यही हुआ।

chat bot
आपका साथी