मां चंद्रघंटा का पूजन कर मांगी लक्ष्य प्राप्ति की शक्ति

ठ्ठड्ड1ह्मड्डह्लह्मद्ब ठ्ठड्ड1ह्मड्डह्लह्मद्बठ्ठड्ड1ह्मड्डह्लह्मद्ब ठ्ठड्ड1ह्मड्डह्लह्मद्ब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 10:06 PM (IST) Updated:Tue, 01 Oct 2019 10:06 PM (IST)
मां चंद्रघंटा का पूजन कर मांगी लक्ष्य प्राप्ति की शक्ति
मां चंद्रघंटा का पूजन कर मांगी लक्ष्य प्राप्ति की शक्ति

हरदोई : मां की तीसरी शक्ति चंद्रघंटा का मंगलवार को पूजन किया गया। श्रद्धालुओं ने मां से लक्ष्य प्राप्ति के लिए शक्ति प्रदान करने की कामना की। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।

नवरात्र के तीसरे दिन मां की तीसरी शक्ति चंद्रघंटा की पूजा अर्चना किए जाने का प्राविधान है। मां की पूजा कर मंत्रजाप किया गया। नगर के मां काली मंदिर, मां मनसा देवी मंदिर, मां दुर्गा देवी मंदिर, श्री राम जानकी मंदिर, मां श्रवण देवी मंदिर,पीला मंदिर, बाबा नागेश्वर नाथ मंदिर पहुंच कर भक्तों ने पूजा अर्चना की। बंसी नगर पार्क स्थित बाबा नागेश्वर नाथ मंदिर परिसर में प्रथम मां दुर्गा पूजन समारोह में आरती पूजन के साथ भजनों की धूम रही। पूजन आचार्य देवेन्द्र अवस्थी ने कराया। समारोह में ओमवती शुक्ला, दयावती पांडेय, लक्ष्मी सेठ, विभा शुक्ला, विशेश्वर दयाल, विजय अवस्थी आदि मौजूद रहे।

शाहाबाद : नगर के मुहल्ला दिलेरगंज में आयोजित श्री नवदुर्गा पूजन महोत्सव पंडाल में मां का पूजन किया गया व रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुती दी। शगुन गुप्ता ने श्री गणेश देवा के गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया, खुशी शर्मा -आज मैनू नचना है, प्रगुन गुप्ता-मैय्या यशोदा, शिव शर्मा व तनिष्क श्रीवास्तव-मां शेरावालिये, शगुन शर्मा-छोटी छोटी गैय्या, ध्रुव शर्मा-देवा श्री गणेशा, नव्या गुप्ता-देश रंगीला, भूमि व दीपिका-मुरली बाजेगी, सीमा व खुशी-कान्हा काटे न चुटकी, मानवी गुप्ता-गौरा जी चलें मंदिर, अनामिका- मेरी जटिया पंजाब दी, लकी तिवारी- देश रंगीला, कशक व नैंसी- श्याम बंशी बजाते हो, अनम प्रिया- मैय्या यशोदा, खुशी गुप्ता-महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र, श्रेया ओमर-नन्द भवन में उड़ रही धूल, अवनी व काव्या-मेरी फूट जाएगी मटकी और अंत में नीरज शर्मा ने देवा श्री गणेशा पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। सुरेश चंद्र मिश्र, दीपक गुप्ता राधे, संजय मिश्र, महेंद्र सिंह राना आदि मौजूद रहे। शुक्रवार से सजेगा मां का दरबार

हरदोई : पंचम श्री दुर्गा पूजा आयोजन समिति की ओर से चार अक्तूबर शुक्रवार से बाल विद्या भवन में मां का दरबार सजेगा। कार्यक्रम की आयोजक कीर्ति सिंह ने बताया कि दुर्गा महोत्सव में गरबा नृत्य आराधना, शोभायात्रा आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम आठ अक्तूबर तक चलेंगे। दुर्गा पंडाल में अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी