मच्‍छरदानी लगाकर सो रहा था पिता, सुबह हाल देख बेटे की निकली चीखें

हरदोई में एक 50 वर्षीय व्‍यक्ति संदिग्‍ध परिस्थितियों में मृ‍त मिला। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sat, 01 Jun 2019 02:43 PM (IST) Updated:Sat, 01 Jun 2019 02:43 PM (IST)
मच्‍छरदानी लगाकर सो रहा था पिता, सुबह हाल देख बेटे की निकली चीखें
मच्‍छरदानी लगाकर सो रहा था पिता, सुबह हाल देख बेटे की निकली चीखें

हरदोई, जेएनएन। जिले में एक 50 वर्षीय व्‍यक्ति की संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रात के समय वो मच्‍छरदानी में सोने गया था। सुबह जब बेटा आया तो उसने देखा बिस्‍तर पर खून से सना हुआ शव पड़ा हुआ। इसे देखकर उसकी चीखें निकल गई उसकी मौत हो गई थी। वहीं परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।   

ये है पूरा मामला 

मामला टड़ियावां के फकीराबाद का है। यहां के निवासी रामकुमार (50) शुक्रवार की रात अपने घर के बाहर दरवाजे के पास चारपाई पर मच्छरदानी लगा कर सोने गए थे। आधी रात को किसी ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। सुबह जब परिजन उठे तो बाहर देखा चारपाई पर काफी खून पड़ा हुआ था। रामकुमार का किसी ने गला काट दिया था। भाई राजेश और सूरज पुत्र बृजेश ने इसकी सूचना प्रधान को दी। जिसके बाद मौके पर चौकी प्रभारी राम लखन और थाना टडियावा की पुलिस भी पहुंची। वहीं शुरुआती पूछताछ में हत्या का कारण साफ नहीं हो पाया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी