फाटक गिराया पुलिस कर्मी को पीटा

या। हालांकि मामला दबा रहा लेकिन 15 फरवरी की इस घटना का शुक्रवार को वीडियो वायरल हो गया तो खलबली मच गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिपाही से जानकारी ली जा रही है। कोतवाली क्षेत्र के सारीपुर ब्रह्ननान निवासी रजनीश कुमार ने गांव के ही कुछ लोगों पर उसकी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की। उसका कहना था कि पुलिस भी उनसे मिली है और कोई कार्रवाई नहीं कर रही। 15 तारीख को थाना पुलिस व यूपी 100 पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में उन लोगों ने उसका पुराना फाटक गिरा दिया। पुलिस खड़ी रही लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं शुक्रवार को घटना का वीडियो वायरल हुआ जिसमें फाटक गिरा रहे युवक को मना करने गए पुलिस कर्मी पर भी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 11:16 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 11:16 PM (IST)
फाटक गिराया पुलिस कर्मी को पीटा
फाटक गिराया पुलिस कर्मी को पीटा

हरदोई: बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में मकान का गेट गिराया गया। मौजूद पुलिस कर्मियों ने विरोध किया तो दबंग ने पुलिस कर्मी पर डंडा से हमला कर दिया। हालांकि मामला दबा रहा लेकिन 15 फरवरी की इस घटना का शुक्रवार को वीडियो वायरल हो गया तो खलबली मच गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिपाही से जानकारी ली जा रही है।

कोतवाली क्षेत्र के सारीपुर ब्रह्ननान निवासी रजनीश कुमार ने गांव के ही कुछ लोगों पर उसकी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की। उसका कहना था कि पुलिस भी उनसे मिली है और कोई कार्रवाई नहीं कर रही। 15 तारीख को थाना पुलिस व यूपी 100 पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में उन लोगों ने उसका पुराना फाटक गिरा दिया। पुलिस खड़ी रही लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं शुक्रवार को घटना का वीडियो वायरल हुआ जिसमें फाटक गिरा रहे युवक को मना करने गए पुलिस कर्मी पर भी उसने डंडा चला दिया। एक नहीं कई डंडे चलाए और फिर पुलिस उसे ले गई। हालांकि मामला दब गया लेकिन शुक्रवार को फिर सुर्खियों में आ गया। अपर पुलिस अधीक्षक त्रिगुण वसेन ने बताया कि जिस सिपाही की बात कही जा रही है वह बाहर गया है। आते ही पूरी जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी