चौकी की बिजली काटने पर सिपाही ने लाइनमैन को पीटा

शहर कोतवाली क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र गुरगुज्जा पर तैनात संविदा कर्मी आलोक कुमार ने विभागीय अधिकारियों को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह गुरवार को बिलग्राम चुंगी पर संचालित पुलिस चौकी पर चल रहे अवैध कनेक्शन को काटने गया था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jun 2019 11:11 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2019 11:11 PM (IST)
चौकी की बिजली काटने पर सिपाही ने लाइनमैन को पीटा
चौकी की बिजली काटने पर सिपाही ने लाइनमैन को पीटा

हरदोई : बिना हेलमेट बाइक चलाने पर बिजली विभाग के लाइनमैन का पुलिस कर्मियों ने चालान कर दिया। बिजली कर्मी अपनी कार्रवाई पर आ गए और उन्होंने बिलग्राम चुंगी स्थित पुलिस चौकी की बिजली काट दी। लाइनमैन का आरोप है कि इससे नाराज सिपाही ने उसका दीवार से सिर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। फिर उसे कोतवाली बुलाकर कोई घटना न होने की बात भी लिखवा ली। लाइनमैन ने बिजली विभाग के अधिकारियों से भी शिकायत की है। हालांकि कोतवाल ने ऐसी किसी भी घटना से इन्कार किया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र गुरगुज्जा पर तैनात संविदा कर्मी आलोक कुमार ने विभागीय अधिकारियों को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह गुरुवार को बिलग्राम चुंगी स्थित पुलिस चौकी पर चल रहे अवैध कनेक्शन को काटने गया था। वहां मौजूद सिपाही ने उसके साथ मारपीट की और कक्ष में बंद कर दिया। उसका सिर दीवार में टकराने से खून निकल आया। इसके बाद उसे शहर कोतवाली लेकर आया और वहां से उस पर जबर्दस्ती कोई घटना न होने की बात लिखवा ली। उसने बताया कि कोतवाली आने के बाद उसने जिला अस्पताल मे अपना इलाज कराया। आलोक कुमार का पुलिस कर्मियों ने बिना हेलमेट चालान कर दिया था। जिस पर गुरुवार की शाम लाइनमैन ने पहुंचकर चौकी का कनेक्शन काट दिया। उसी पर सिपाही गुस्सा हो गया। हालांकि शहर कोतवाल ने बताया कि ऐसा कोई मामला नहीं है और न ही कोई प्रकरण कोतवाली में आया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी