2926 आवास के लाभार्थियों को नहीं मिल सके मजदूर

हरदोई : जरूरतमंदों को एक अदद आवास देने की पीएमएवाई ग्रामीण (प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 11:15 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 11:15 PM (IST)
2926 आवास के लाभार्थियों को नहीं मिल सके मजदूर
2926 आवास के लाभार्थियों को नहीं मिल सके मजदूर

हरदोई : जरूरतमंदों को एक अदद आवास देने की पीएमएवाई ग्रामीण (प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण) के लाभार्थी को मनरेगा से 90 दिन के बराबर श्रमिक उपलब्ध कराए जाने की मंशा कागजी होकर रह गई है। विकास खंड के जिम्मेदारों की ढिलाई से लाभार्थियों की आईडी तो जारी हो गई, लेकिन 2 हजार 926 लाभार्थियों को अभी तक मजदूर उपलब्ध कराने की प्रक्रिया ही पूरी नहीं हो पाई है।

पीएमएवाई ग्रामीण में चयनित पात्र परिवारों को आवास निर्माण के लिए एक लाख 20 हजार रुपये की राशि योजना में उपलब्ध कराई जाती है। वहीं मनरेगा ने लाभार्थियों को 90 दिन के बराबर मजदूर उपलब्ध कराने को हाथ बढ़ाया। आवास की प्रथम किस्त पर 28 दिन, द्वितीय किस्त पर 52 दिन और तृतीय किस्त पर 10 मजदूर उपलब्ध कराने की व्यवस्था है, जबकि 2926 लाभार्थियों को अभी तक मजदूर उपलब्ध कराने के लिए ई-मस्टर रोल ही जारी नहीं किए जा सके हैं। सीडीओ आनंद कुमार का कहना है कि आवास के लाभार्थियों को प्राथमिकता पर मजदूर उपलब्ध कराने को कहा गया है। ई-मस्टर रोल जारी न किया जाना कार्यक्रम अधिकारियों की लापरवाही का परिचायक है। विकास खंडवार लंबित आइडी : पीएमएवाई ग्रामीण में लाभार्थी को श्रमिक उपलब्ध कराने के मामले में विकास खंड भरखनी में सर्वाधिक 419, भरावन में 365, बिलग्राम में 349, कोथावां में 247, टड़ियावां में 201, हरियावां में 184, अहिरोरी में 152, सांडी में 151, पिहानी में 113, शाहाबाद में 106, सुरसा में 91, मल्लावां में 81, माधौगंज में 79, कछौना में 78, बेंहदर में 42, संडीला में 29, टोडरपुर में 27 लाभार्थियों की आईडी तो जारी है, लेकिन ई-मस्टर रोल जेनरेट नहीं किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी