बम बम भोले के जयकारे से गूंजे शिवालय

जिले में सावन के तीसरे सोमवार को भक्तों ने शिवालयों में पहुंच कर पूजा अर्चना सकी ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Aug 2019 11:26 PM (IST) Updated:Tue, 06 Aug 2019 06:26 AM (IST)
बम बम भोले के जयकारे से गूंजे शिवालय
बम बम भोले के जयकारे से गूंजे शिवालय

हरदोई : जिले में सावन के तीसरे सोमवार को भक्तों ने शिवालयों में पहुंच कर पूजा अर्चना सकी। शिवालयों में बम बम भोले की जयकारे गूंज उठे। पूरे दिन मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही। मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक इंतजाम किया गया था। पूरा वातावरण भक्तिमय नजर आया।

शहर में तुरंतनाथ मंदिर, शिव भोले मंदिर, बाबा विश्वनाथ मंदिर सहित सभी मंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ सुबह से ही पहुंचने लगी थी। भक्तों ने जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की।

बेहटागोकुल :शिवसंकट हरण सकाहा मंदिर पर तीसरे सोमवार को शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी। हर हर महादेव और बम बम भोले के जय जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया। भक्त भोलेनाथ का जल, गंगाजल, दूध, दही, शहद, घी आदि से अभिषेक किया। सुरक्षा की ²ष्टि से पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। अपर पुलिस अधीक्षक त्रिगुन विसेन, सीओ हरपालपुर राकेश वशिष्ठ, थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

मल्लावां : बाबा सुनासीर नाथ मंदिर कांवड़ियों व शिवभक्तों ने शिवलिग पर जलाभिषेक कर पूजन किया। शिवभक्तों ने बम भोले, हर- हर महादेव के जयकारों को साथ फूल, बेलपत्र, भांग, धतूरा शिवलिग पर चढ़ाकर पूजा अर्चना की। औघड़नाथ मंदिर, बाबा भूतेश्वर नाथ महादेव मंदिर भगवंतनगर, जंगली शिव मंदिर नयागांव, छोटा, बड़ा शिवाला भगवंतनगर, हर्रैया मढिया स्थित शिव मंदिर, गंजजलालाबाद स्थित कपिलेश्वर मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही। सुभाष चन्द्र बोस औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पर अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश सिंह ने कांवड़ियों के लिए भंडारे का आयोजन किया। जिसमें कांवड़ लेकर व पूजन कर लौट रहे कांवड़ियों ने भंडारे में भोजन किया। इस मौके पर इंजीनियर अवनीश सिंह, इंद्रपाल वर्मा, राजेश पटेल, विनीत वर्मा, आशीष पटेल, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

सांडी : बाबा कमलेश्वर नाथ सत मठिया से सैकड़ों कांवड़ियों का जत्था हर-हर महादेव के जलाभिषेक के लिए रवाना हुआ। समाजसेवी राजेश चंद्र पाठक, चेयरमैन प्रतिनिधि अनिल गुप्ता देवेश गुप्ता, ठेकेदार ज्ञानू त्रिवेदी, पुनीत दीक्षित ने शिव भक्तों के चंदन लगाकर स्वागत किया। सराय मुल्ला गंज मिर्जापुर से कांवड़ियों के जत्थे का सभासद आमोद कुमार निहाल, अमित मिश्रा आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।

हरदोई : शिव विश्व कल्याण संस्थान की ओर से शहर के सांडी मार्ग पर स्थित महाकाल मंदिर से शिव संकट हरण सकाहा के लिए कांवड़ियों का जत्था रवाना हुआ। कांवड़ियां के जत्था शहर में भ्रमण कर शिव संकट हरण पहुंचा। जत्थे में सुरनाथ अवस्थी खुनखुन, जै शिव आदि भक्तगण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी