महिला से तीन लाख के जेवर ठगे

कछौना (हरदोई) : कछौना कस्बे के मुहल्ला तिलक नगर में तीन ठगों ने एक महिला को घर में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 11:58 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 11:58 PM (IST)
महिला से तीन लाख के जेवर ठगे
महिला से तीन लाख के जेवर ठगे

कछौना (हरदोई) : कछौना कस्बे के मुहल्ला तिलक नगर में तीन ठगों ने एक महिला को घर में अशुद्ध सोना रखा होने पर कलह की बात कहकर ठग लिया। ठग महिला से लगभग तीन लाख के जेवर लेकर फरार हो गए।

तिलक नगर निवासी उमाकांती अवस्थी पत्नी दिनेश अवस्थी सोमवार को रेलवेगंज स्थित अपने दूसरे मकान पर जा रही थी। जूनियर स्कूल के पास एक अज्ञात युवक ने सरस्वती शिशु मंदिर का पता पूछा। खड़े होकर रास्ता बताने लगी। इसी बीच दो युवक और आ गए। बातों-बातों में कहा कि माता जी आपके घर मे कलह रहती है। उसका कारण है घर में रखा अशुद्ध सोना। उसे शुद्ध करने से घर में शांति आ जाएगी। उमाकांत ने बताया कि वह वहीं से वापस आकर घर में रखे अपने व विवाहित पुत्री के जेवर लाकर युवक को दे दिए। वह युवक वापस रेलवे स्टेशन जाकर केबिन के पीछे खड़े होकर पहले से अपने पास रखी एक पोटली देकर कहा कि आपका सोना शुद्ध हो गया है। मंगलवार को खोलकर देखना और यथा स्थान रख देना। अब कभी आपके घर में कलह नहीं होगी। किसी से बताने पर सोना पुन: अशुद्ध हो जाएगा। मंगलवार दोपहर जब पोटली को खोलकर देखा तो वह दंग रह गई। जानकारी मिलने पर लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाल जावेद अहमद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई रुपये या जेवर को दोगुना करने की बात करे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। नगर में ठगों की तलाश जारी है।

chat bot
आपका साथी