मिड डे मील में छिपकली गिरने के मामले की रिपोर्ट मांगी

हरदोई : शाहाबाद विकास खंड के जूनियर हाईस्कूल आगमपुर में मिड्डे मील में छिपकली निकल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 11:51 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 11:51 PM (IST)
मिड डे मील में छिपकली गिरने के मामले की रिपोर्ट मांगी
मिड डे मील में छिपकली गिरने के मामले की रिपोर्ट मांगी

हरदोई : शाहाबाद विकास खंड के जूनियर हाईस्कूल आगमपुर में मिड्डे मील में छिपकली निकलने का मामला राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग में पहुंच गया है। आयोग ने इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी को इस संबंध में पत्र भेज कर पूरी आख्या मांगी है।

जूनियर हाईस्कूल आगमपुर में 31 अक्टूबर को मिड्डे मील में छिपकली निकलने और दूषित मिड्डे मील खाने से दो दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हो गए थे। इस मामले में जांच के बाद बीएसए ने प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया था, लेकिन यह मामला राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग तक पहुंच गया है। आयोग के रजिस्ट्रार जगन्नाथ पति ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर छिपकली निकलने की शिकायत को संज्ञान में लेकर बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम-2005 की धारा 13 एवं 14 के अंतर्गत निर्णय लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के साथ जिलाधिकारी से पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच आख्या मांगी है। जिलाधिकारी ने बीएसए को इस संबंध में जांच कर पूरी जानकारी देने का आदेश दिया है।

chat bot
आपका साथी