औद्योगिक क्षेत्र में जलभराव से उद्यमियों में आक्रोश

उद्योग उपायुक्त के आश्वासन के बावजूद जलभराव की समस्या से नहीं मिली निजात

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 10:53 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 10:53 PM (IST)
औद्योगिक क्षेत्र में जलभराव से उद्यमियों में आक्रोश
औद्योगिक क्षेत्र में जलभराव से उद्यमियों में आक्रोश

संडीला : कई वर्षों से औद्योगिक क्षेत्र में पानी के निकासी की उचित व्यवस्था न होने से जलभराव हो रहा है। बारिश का पानी सड़कों के अलावा मिलों, कारखानों में जल भर जाता है। इससे उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और मशीनें खराब हो जाती हैं। गर्मी के दिनों में हरदोई के उपायुक्त ने स्थलीय निरीक्षण कर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया था जो हवाहवाई साबित हुआ।

इन दिनों औद्योगिक क्षेत्र में भीषण जलभराव है। विशेषकर फेज टू में वहां चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है और सड़कें तालाब बनी हुई हैं। सड़कों पर बड़े गड्ढे हैं जहां अक्सर वाहन फंस जाते हैं। दर्जनों कारखानों व मिलों के अंदर जलभराव की स्थिति है और मशीनों तक पानी पहुंच गया है। गत वर्ष से उद्यमी यूपीएसआईडीसी से लेकर हरदोई के उपायुक्त के कार्यालय तक अपनी समस्या उठा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं विभाग द्वारा मेंटीनेंस के नाम पर भारी धनराशि वसूल की जा रही है और सुविधाएं न के बराबर हैं। इसके चलते उद्यमियों में आक्रोश है। अब उद्यमियों का कहना है कि प्रतिनिधि मंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस समस्या से अवगत कराएगा।

chat bot
आपका साथी