घरों में गणपति बप्पा की हो रही आराधना

हरदोई गजानन की घर-घर आराधना शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Aug 2020 11:02 PM (IST) Updated:Mon, 24 Aug 2020 06:12 AM (IST)
घरों में गणपति बप्पा की हो रही आराधना
घरों में गणपति बप्पा की हो रही आराधना

हरदोई : गजानन की घर-घर आराधना शुरू हो गई है। श्रद्धालु घरों पर रहकर अपने आराध्य की पूजा अर्चना कर रहे हैं। सुबह-शाम आरती और गजानन के जयकारे गूंज रहे हैं।

कोरोना महामारी के बीच शनिवार को दस दिवसीय गणेश चतुर्थी उत्सव की शुरुआत हुई। हालांकि इस साल पारंपरिक धूमधाम का अभाव है। भगवान गणेश की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा और इसके विसर्जन के दौरान कोई जुलूस न निकालने और सामूहिक आयोजन पर रोक है। महामारी के कारण इस उत्सव को लेकर उत्साह अपेक्षाकृत कम है। फिर भी घर-घर गणपति की पूजा अर्चना की जा रही है। सुबह शाम आरती के साथ भजन कीर्तन हो रहे हैं। जिसमें परिवार के सदस्य शामिल हो रहे हैं। रविवार को भी घरों पर गजानन की पूजा अर्चना की गई और भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। दस दिनों तक जिले में भक्तिमय माहौल रहेगा।

संडीला : नगर के मंदिर में विधिवत गजानन की मूर्ति की स्थापना की गई। 10 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में प्रतिदिन प्रात: व सायं भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाएगी। कोरोना संक्रमण के कारण कोई सामूहिक आयोजन नहीं होगा।

chat bot
आपका साथी