श्रमिकों को रोजगार देने में जिला पहली पायदान पर

हरदोई कोविड-19 से बचाव के ²ष्टिगत गांवों में ही प्रवासी श्रमिकों के साथ जॉबकार्ड धारको को मिला रोजगार।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:45 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 10:45 PM (IST)
श्रमिकों को रोजगार देने में जिला पहली पायदान पर
श्रमिकों को रोजगार देने में जिला पहली पायदान पर

हरदोई : कोविड-19 से बचाव के ²ष्टिगत गांवों में ही प्रवासी श्रमिकों के साथ जॉबकार्ड धारकों को रोजगार देने में जिला प्रदेश में पहली पायदान पर है। ग्राम्य विकास आयुक्त ने रोजगार उपलब्ध कराने की प्रगति पर अधिकारियों की प्रशंसा की है। जबकि सीतापुर दूसरे और जौनपुर तीसरी पायदान पर है।

मनरेगा में प्रवासी श्रमिकों के साथ ही जॉबकार्ड धारकों को अधिक से अधिक संख्या में रोजगार देने की रणनीति बनाई गई। अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक सीडीओ निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि बुधवार को जिले में 7274 ई-मस्टर रोल पर 60 हजार 56 श्रमिकों को रोजगार दिया गया। 1176 ग्राम पंचायतों में काम चल रहा है। जबकि अन्य ग्राम पंचायतों में भी काम शुरू कराने के लिए कार्यक्रम अधिकारियों से कहा गया है। ताकि और अधिक श्रमिकों को गांवों में ही रोजगार उपलब्ध हो सके। वहीं शासन से जारी रिपोर्ट में सीतापुर में 58142 और जौनपुर में 49496 श्रमिकों को काम दिया गया।

chat bot
आपका साथी