कार्यदायी संस्था हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर जल्द पूर्ण कराएं

द्धद्गड्डद्यह्लद्ध ड्डठ्ठस्त्र 2द्गद्यद्यठ्ठद्गह्यह्य ष्द्गठ्ठह्लह्मद्ग द्धद्गड्डद्यह्लद्ध ड्डठ्ठस्त्र 2द्गद्यद्यठ्ठद्गह्यह्य ष्द्गठ्ठह्लह्मद्ग द्धद्गड्डद्यह्लद्ध ड्डठ्ठस्त्र 2द्गद्यद्यठ्ठद्गह्यह्य ष्द्गठ्ठह्लह्मद्ग द्धद्गड्डद्यह्लद्ध ड्डठ्ठस्त्र 2द्गद्यद्यठ्ठद्गह्यह्य ष्द्गठ्ठह्लह्मद्ग द्धद्गड्डद्यह्लद्ध ड्डठ्ठस्त्र 2द्गद्यद्यठ्ठद्गह्यह्य ष्द्गठ्ठह्लह्मद्ग द्धद्गड्डद्यह्लद्ध ड्डठ्ठस्त्र 2द्गद्यद्यठ्ठद्गह्यह्य ष्द्गठ्ठह्लह्मद्ग द्धद्गड्डद्यह्लद्ध ड्डठ्ठस्त्र 2द्गद्यद्यठ्ठद्गह्यह्य ष्द्गठ्ठह्लह्मद्ग द्धद्गड्डद्यह्लद्ध ड्डठ्ठस्त्र 2द्गद्यद्यठ्ठद्गह्यह्य ष्द्गठ्ठह्लह्मद्ग द्धद्गड्डद्यह्लद्ध ड्डठ्ठस्त्र 2द्गद्यद्यठ्ठद्गह्यह्य ष्द्गठ्ठह्लह्मद्ग द्धद्गड्डद्यह्लद्ध ड्डठ्ठस्त्र 2द्गद्यद्यठ्ठद्गह्यह्य ष्द्गठ्ठह्लह्मद्ग द्धद्गड्डद्यह्लद्ध ड्डठ्ठस्त्र 2द्गद्यद्यठ्ठद्गह्यह्य ष्द्गठ्ठह्लह्मद्ग द्धद्गड्डद्यह्लद्ध ड्डठ्ठस्त्र 2द्गद्यद्यठ्ठद्गह्यह्य ष्द्गठ्ठह्लह्मद्ग द्धद्गड्डद्यह्लद्ध ड्डठ्ठस्त्र 2द्गद्यद्यठ्ठद्गह्यह्य ष्द्गठ्ठह्लह्मद्ग द्धद्गड्डद्यह्लद्ध ड्डठ्ठस्त्र 2द्गद्यद्यठ्ठद्गह्यह्य ष्द्गठ्ठह्लह्मद्ग द्धद्गड्डद्यह्लद्ध ड्डठ्ठस्त्र 2द्गद्यद्यठ्ठद्गह्यह्य ष्द्गठ्ठह्लह्मद्ग द्धद्गड्डद्यह्लद्ध ड्डठ्ठस्त्र 2द्गद्यद्यठ्ठद्गह्यह्य ष्द्गठ्ठह्लह्मद्ग द्धद्गड्डद्यह्लद्ध ड्डठ्ठस्त्र 2द्गद्यद्यठ्ठद्गह्यह्य ष्द्गठ्ठह्लह्मद्ग द्धद्गड्डद्यह्लद्ध ड्डठ्ठस्त्र 2द्गद्यद्यठ्ठद्गह्यह्य ष्द्गठ्ठह्लह्मद्ग द्धद्गड्डद्यह्लद्ध ड्डठ्ठस्त्र 2द्गद्यद्यठ्ठद्गह्यह्य ष्द्गठ्ठह्लह्मद्ग द्धद्गड्डद्यह्लद्ध ड्डठ्ठस्त्र 2द्गद्यद्यठ्ठद्गह्यह्य ष्द्गठ्ठह्लह्मद्ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 10:59 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 10:59 PM (IST)
कार्यदायी संस्था हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर जल्द पूर्ण कराएं
कार्यदायी संस्था हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर जल्द पूर्ण कराएं

हरदोई : सीडीओ निधि गुप्ता वत्स ने कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं से कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (आरोग्य केंद्र) का निर्माण जल्द पूरा करा लिया जाए। प्रथम किस्त की उपयोगिता का प्रमाण-पत्र फोटो के साथ स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराएं। ताकि दूसरी किस्त जारी कराई जा सके।

सीडीओ ने गुरुवार को विकास भवन सभागार में जिले में निर्मित कराए जा रहे हेल्ड एंड वेलनेस सेंटर की प्रगति समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए एजेंसीवार प्रगति जानी। उन्होंने वर्ष 2018-19 में 30 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण कार्य ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने पूरा करा लिया है। सेंटर का सत्यापन दूसरे विभागों एवं एसडीएम से कराए जाने का निर्णय लिया। संबंधित अधिकारी जल्द सत्यापन रिपोर्ट चिकित्सा विभाग को उपलब्ध कराए।

उन्होंने वर्ष 2019-20 में स्वीकृत 105 सेंटर का निर्माण लोक निर्माण विभाग की ओर से कराया जा रहा है। प्रथम चरण में 63 सेंटर का निर्माण पूर्ण किया जाना है। जबकि 15 के लिए भूमि की उपलब्धता नहीं हो पाई है। संबंधित तहसीलों के माध्यम से जल्द ही भूमि की उपलब्धता कराए जाने के निर्देश दिए। वहीं कार्यदायी संस्था के अभियंताओं से कहा कि प्रथम किस्त के तौर दी गई 70 फीसद राशि के उपभोग, उपयोगिता के प्रमाण-पत्र एवं फोटोग्राफ चिकित्सा विभाग को उपलब्ध करा दिए जाएं। ताकि आगे की प्रक्रिया पूरी कराते हुए दूसरी किस्त की उपलब्धता कराई जा सके। बैठक में श्रम एवं रोजगार उपायुक्त पीएस चंद्रौल, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता वीरेंद्र चौधरी, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता एसके गुप्ता, एसीएमओ डॉ. सुशील कुमार, जेई श्याम नारायण आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी