वीवीपैट के काम न करने पर तुरंत जानकारी दें

हरदोई मतदान कार्य में कार्मिकों को सामान्य एवं तकनीकी जानकारी को गहनता से समझना है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 11:52 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 06:26 AM (IST)
वीवीपैट के काम न करने पर तुरंत जानकारी दें
वीवीपैट के काम न करने पर तुरंत जानकारी दें

हरदोई : मतदान कार्य में कार्मिकों को सामान्य एवं तकनीकी जानकारी को गहनता से समझना है। पोलिग पार्टी पर ही मतदान को सुचारु एवं व्यवस्थित संपन्न कराने की जिम्मेदारी है। पोलिग पार्टी के सभी कार्मिक ईवीएम एवं वीवीपैट के संबंध में अलग-अलग समझ लें। वीवीपैट में खराबी की जानकारी तुरंत सेक्टर मजिस्ट्रेट को दें और मतदान रोक दिया जाए।

लोकसभा चुनाव में 29 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए लगाए गए कार्मिकों के प्रशिक्षण के चौथे दिन सोमवार को संसदीय क्षेत्र हरदोई के प्रेक्षक डा. संदीप रेवाजी राठौड़ जीआइसी एवं जीजीआइसी पहुंचे। पीठासीन अधिकारियों के बैग की सामग्री को देखा। डीडीओ आरआर मिश्रा ने प्रेक्षक को सामग्री की एक-एक कर जानकारी दी और पोस्टल बैलेट एवं ईडीसी के काउंटर एवं प्रक्रिया को बताया। वहीं सुपर मास्टर ट्रेनर डीडीओ आरआर मिश्रा, डीडी एजी डा. आशुतोष मिश्रा, एडी मत्स्य एके शुक्ला, एई आरके सिंह एवं नरेंद्र सिंह ने कार्मिकों को मतदान की सामान्य प्रक्रिया एवं तकनीकी जानकारी दी। बताया कि वीवीपैट में पर्ची न आने एवं अन्य दिक्कतों के होने पर ईवीएम को स्विच ऑफ कर दें और मतदान को रोक दिया जाएगा। वीवीपैट खराब होने की जानकारी तत्काल दी जाए, ताकि समय से वीवीपैट को बदला जा सके और मतदान सुचारु संपन्न कराया जा सके। सा होने पर प्रेस एरर प्रदर्शित होता है। बैलेट यूनिट की बटर को चेक करने के बाद सीयू को ऑन कर लें और फिर मतदान शुरू कराएं।

chat bot
आपका साथी