12.44 करोड़ से गंगा को बनाया जाएगा निर्मल

हरदोई : गंगा को एक बार फिर से निर्मल बनाने के प्रयास सार्थक होते दिख रहे हैं। सब कुछ ठ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 10:08 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 10:08 PM (IST)
12.44 करोड़ से गंगा को बनाया जाएगा निर्मल
12.44 करोड़ से गंगा को बनाया जाएगा निर्मल

हरदोई : गंगा को एक बार फिर से निर्मल बनाने के प्रयास सार्थक होते दिख रहे हैं। सब कुछ ठीक-ठाक रहा और शासन ने 12 करोड़ 44 लाख 69500 रुपये की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) पर स्वीकृति के साथ समय से धनराशि जारी कर दी तो जिले की 13 ग्राम पंचायतों के सॉलिड एवं लिक्विड वेस्ट को गंगा में जीरो डिस्चार्ज पर लाया जा सकेगा। पंचायतीराज विभाग ने कार्ययोजना तैयार कराते हुए शासन को भेज दी है।

गंगा की अविरलता एवं निर्मलता को लेकर केंद्रीय स्वच्छता एवं पेयजल मंत्रालय ने नमामि गंगे के तहत सालिड एवं लिक्विड वेस्ट को जीरो डिस्चार्ज पर लाए जाने की रणनीति दी। गंगा के किनारे के गांवों को ओडीएफ बनाने के साथ ही गांवों से निकलने वाले सॉलिड एवं लिक्विड वेस्ट को भी जीरो डिस्चार्ज पर लाए जाने की प्रक्रिया में जिले में गंगा किनारे की 13 ग्राम पंचायतों में कार्य कराने के लिए डीपीआर तैयार कराई गई है। डीएम पुलकित खरे ने बताया कि पंचायतीराज विभाग की ओर से ग्राम पंचायत वार डीपीआर तैयार कराई गई है। गंगा किनारे के गांवों में सॉलिड एवं लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के कार्य कराए जाएंगे। ग्राम पंचायतों बना जा चुका ओडीएफ : डीपीआरओ अनिल कुमार ¨सह ने बताया कि बिलग्राम की कटरी बिछुइया, कटरी परसोला, कटरी छिबरामऊ, मल्लावां की शाहपुर पवार, मंसूरपुर तिगावां, हरपालपुर की मुर्चा, दहेलिया, अरवल, सांडी की मंसूरपुर, तेरापुरसौली, उमरौली जैतपुर, कटरी छोछपुर एवं छोछपुर को ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) पहले ही बनाया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी